Highlights
- जावेद अख्तर ने कहा -आजकल ये जो गरम है फ़िज़ा ,वो कम होनी चाहिए। हम तो बम्बई के लोग हैं ,देखा कैसे हमारे शहर पर .. कैसे हमला हुआ ,तो वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आये..ना इजिप्ट से आये... वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। .. ये शिकायत हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए ... ।
- जावेद के बयान पर फ़िदा हुई कंगना। कंगना ने किया ट्वीट -"जय हिंद जावेद अख्तर साहब. घर में घुसकर मारा।"
- ट्वीट यूजर्स ने लिखा -"जावेद अख्तर ने कर दिया दूध का दूध ,पानी का पानी। पाकिस्तान में कर दिया सर्जिकल स्ट्राइक।
लाहौर में फैज फेस्टिवल के दौरान दिया गया गीतकार ,पटकथा लेखक और शायर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर ऐसी खरी-खोटी सुनाई कि अक्सर खिलाफ बोलने वाली कंगना रनौत भी जावेद साहब की मुरीद हो गयी है।
"जब मैं जावेद साहब की पोएट्री सुनती हूं तो लगता था ये कैसे मां सरस्वती जी की इन पे इतनी कृपा है. लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में तभी तो खुदाई होती है उनके साथ में... जय हिंद जावेद अख्तर साहब. घर में घुसकर मारा... हाहाहा." ।
अक्सर जावेद अख्तर के खिलाफ खड़ी दिखने वाली कंगना रनौत पद्मभूषण ,पद्मश्री समेत कई नामी गिरामी सम्मान से नवाजे जा चुके जावेद अख्तर की पहली बार मुरीद उस वीडियो को देखकर हुई है ,जो पाकिस्तान से वायरल हुआ है।
जावेद अख्तर की खरी -खरी
वीडियो लाहौर में आयोजित "फैज फेस्टिवल" का है। पाकिस्तान के मशहूर शायर और उर्दू व पंजाबी के जाने-माने लेखक फैज़ अहमद फैज़ की याद में आयोजित इस समारोह में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पाकिस्तान को जावेद अख्तर ने कुछ इस तरह खरी-खरी सुनाई कि अक्सर जावेद अख्तर पर सवाल खड़े करने वाले कंगना रनौत जैसे लोग भी वाह -वाह कर उठे हैं।
जावेद अख्तर ने कहा - "यहां मैं तकल्लुफ से काम नहीं लूँगा। हमने तो नुसरत के बड़े -बड़े फंक्शन किये। मेहंदी हसन के बड़े -बड़े फंक्शन किये। आपके मुल्क में लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ .... तो हकीकत यह है ... चलिए अब हम एक दूसरे को इल्जाम नहीं दें ,उससे बात नहीं होगी।
अहम बात यह है कि आजकल ये जो गरम है फ़िज़ा ,वो कम होनी चाहिए। हम तो बम्बई के लोग हैं ,देखा कैसे हमारे शहर पर.. कैसे हमला हुआ ,तो वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आये..ना इजिप्ट से आये... वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। .. ये शिकायत हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए ... ।"
लता मंगेशकर का कोई फंक्शन पाकिस्तान में न होने की शिकायत पर तालियां बजाकर उसका समर्थन करने वाले श्रोता जावेद अख्तर के ये तेवर देख सन्न रह गए। कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में जावेद अख्तर ने यह बात कही।
उस व्यक्ति ने पूछा था कि जब आप (जावेद अख्तर ) वापस जाएंगे तो तो क्या अपने लोगों से कहेंगे कि पाकिस्तानी अच्छे लोग हैं।
सोशल मीडिया पर छाया जावेद का जादू
अपनी तरह के अनूठे और रोमांचक साहित्यिक सत्रों ,चर्चित लेखकों की पुस्तकों के विमोचन, विचारोत्तेजक थिएटर और मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत वाले कार्यक्रमों के लिए दुनिया भर में पहचान बना चुके फैज़ फेस्टिवल में गीतकार जावेद अख्तर ने ऐसा तीखा बयान दिया कि इसका वीडियो वायरल होते ही ,जावेद के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट और कमेंट्स की बाढ़ आ गयी।
अपने सारे गीले शिकवे भूला कंगना ने तो जावेद अख्तर की वाह -वाह में ट्वीट किया ही , ट्वीटर पर जावेद अख्तर हैशटैग ट्रेंड करने लगा। ट्वीट के जरिये ही हजारों लोगों ने जावेद के अंदाजे -बयां पर तालियां पीट डाली।
प्रयाग ने अपने ट्वीटर अकाउंट @theprayagtiwari से लिखा -Javed akhtar doing surgical strike in pakistan ???????? । अजय झा @Ajay-reporter ने लिखा -"असली 56 इंच का सीना तो जावेद अख्तर साहब का है। पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर ,आँखों में आँखें डालकर पड़ौसी मुल्क को आइना दिखाया। काश इस देश के हुक्मरानों में भी इतनी हिम्मत आ जाए। बाकी देश भक्ति का सर्टिफिकेट बाँटते रहिए।"
समीर अब्बास @TheSamirAbbas ने लिखा -"फैज फेस्टिवल में हिस्सा लेने लाहौर पहुंचे जावेद अख्तर साहब ने मंच से पाकिस्तान को जो आइना दिखाया है उसे जमाना याद रखेगा। दिल जीत लिया आपने सर। "
दूध का दूध ,पानी का पानी
पांच साल बाद फैज़ फेस्टिवल में हिस्सा लेने पकिस्तान गए जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के लोगों से अपनी कुछ बातें और कुछ शिकायतें कुछ इस तरह की कि हर कोई उनका मुरीद हो गया।
जमशेद कमर सिद्दीकी @Jamshedhumd ने लिखा -पाकिस्तान में खड़े होकर पाकिस्तानियों से ये कहने के लिए जो हिम्मत और सलीका चाहिए वो जावेद अख्तर के पास है। उन लोगों को ये देखना चाहिए जो किसी भी देश जाते है तो सिर्फ यही कह पाते हैं कि इस देश से उनका पुराना नाता है।
दिनेश देसाई @Idineshdesai ने लिखा है -"दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है जावेद अख्तर ने।"
आशीष उर्मलिया @TheJournalistIN ने लिखा -"दुश्मन के घर में घुस कर जावेद अख्तर साहब ने सीना चौड़ा करके जो बात कही। उसके लिए गुर्दा चाहिए। वहां जाकर शादी में बिरयानी तो कोई भी खा ले।"
संजय यादव @sanjayyadavij ने लिखा-"पाकिस्तान में जावेद अख्तर ,दहाड़ के आए।"
जावेद अख्तर की तारीफ के बहाने किसी ने इशारों-इशारों में बीजेपी नेताओं को आइना दिखाया तो किसी ने कांग्रेस को। जावेद अख्तर के बयां को बॉयकाट का असर बताने और उनकी मंशा पर सवाल खड़े करने वाले भी कम नहीं।
हर कोई इसलिए दाद पर दाद दिए जा रहा है ,क्योंकि जावेद अख्तर ने पाकिस्तान की सरजमीं पर एक ऐसा सच कह दिया ,जिसे कहने के लिए हमें यूएनओ जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंच तलाशने होते हैं।