देश में फिर कोरोना ब्लास्ट: पिछले 24 घंटे में सामने आए 12 हजार से ज्यादा मरीज, इन राज्यों में हालात खराब
देशभर में पिछले 24 घंटे में 10 हजार 827 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिसके बाद अब तक कुल 4,42,61,476 कोरोना मरीज ठीक हुए है। देश में फिलहाल दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.46 प्रतिशत है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.32 प्रतिशत है।
नई दिल्ली | देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों से कम हो रहा नए संक्रमितों का आंकड़ा अचानक से फिर फूट पड़ा है।
देश में पिछले 24 घंटे में 12 हजार 591 नए कोविड-19 मामले सामने आए है, जो पिछले दिन की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा है। संक्रमण से 40 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,230 हो गई है।
बता दें कि, बीते दिन यानि बुधवार को देश भर में कोरोना के 10,542 नए मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन 24 घंटे में ही इनमें इजाफा हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, अब देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 65,286 पहुंच गई है, जबकि रिकवरी रेट 98.67 फीसदी है।
देशभर में पिछले 24 घंटे में 10 हजार 827 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिसके बाद अब तक कुल 4,42,61,476 कोरोना मरीज ठीक हुए है।
देश में फिलहाल दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.46 प्रतिशत है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.32 प्रतिशत है।
अगर बात की जाए राष्ट्रीय राजधानी की तो गुरुवार को देश भर में सबसे ज्यादा 1,767 कोविड के मामले दिल्ली में रजिस्टर्ड किए गए हैं। इसी के साथ इसी दौरान 6 मरीजों की मौत भी हो गई है।
महाराष्ट्र में भी कोरोना को लेकर हालात बिगड़े हुए हैं। यहां बीते दिन 1100 नए संक्रमित मिले है और 4 पॉजिटिवों की मौत दर्ज हुई है।
राजस्थान में भी बड़ी संख्या में मिल रहे संक्रमित
राजस्थान में भी कोरोना वायरस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रखी है। यहां हर रोज बढ़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 589 नए पॉजिटिव मिले हैं जबकि, एक मरीज की मौत हो गई है।
राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 190 संक्रमित सामने आई है जबकि 53 भरतपुर और 51 जोधुपर में मिले हैं।