आयो रे मोदी आयो रे: पीएम मोदी आ रहे अजमेर, निशाने पर 8 लोकसभा क्षेत्रों की 45 विधानसभा सीटें
- विशाल जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी तीर्थराज पुष्कर जाएंगे। - यहां वे विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा के दर्शन और पूजा कर आशीर्वाद लेंगे। - इसी के साथ पुष्कर सरोवर में भी पूजा-अर्चना करेंगे।
जयपुर | कर्नाटक गया अब राजस्थान न छूट जाए को ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है।
ऐसे में राजस्थान पर फोकस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई से राजस्थान कूच कर रहे हैं।
पीएम मोदी बुधवार को दिल्ली से अजमेर पहुंचेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
यहीं से पीएम मोदी राजस्थान में भाजपा के विधानसभा चुनाव 2023 के अभियान की शुरुआत भी करेंगे।
बता दें कि इसी महीने की 10 तारीख को भी पीएम मोदी ने सिरोही के आबूरोड में एक जनसभा को संबोधित किया था।
तब मोदी ने दक्षिणी राजस्थान के सिरोही, जालोर और पाली सहित आसपास के जिलों की 26 सीटों को साधा की कोशिश की थी।
विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में करेंगे पूजा, लेंगे विजयी आशीर्वाद
विशाल जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी तीर्थराज पुष्कर जाएंगे।
यहां वे विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा के दर्शन और पूजा कर आशीर्वाद लेंगे।
इसी के साथ पुष्कर सरोवर में भी पूजा-अर्चना करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार ब्रह्मा जी मंदिर जाएंगे।
2018 के चुनावों की तर्ज पर पीएम मोदी एक बार फिर अजमेर में एक जनसभा कर कांग्रेस पर हमला बोलेंगे।
अजमेर के कायड़ विश्रामस्थली में होगी विशाल जनसभा
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर अजमेर के कायड़ विश्रामस्थली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
बताया जा रहा है कि मोदी की इस सभा में 2 लाख लोगों से अधिक लोग शामिल होंगे।
इसके लिए प्रदेश संगठन की ओर से हर जिला कार्यकारिणी को कार्यकर्ताओं को जनसभा तक लाने का जिम्मा सौंपा गया है।
बता दें कि इससे पहले 6 अक्टूबर 2018 को भी पीएम मोदी अजमेर आए थे कायड़ विश्रामस्थली में ही जनसभा को संबोधित किया था।
मोदी के निशाने पर होंगी 8 लोकसभा क्षेत्रों की 45 विधानसभा सीटें
बता दें कि, बुधवार यानि कल होने जा रही पीएम मोदी की इस सभा के जरिए 8 लोकसभा क्षेत्रों की 45 विधानसभा सीटों को सांधने का काम किया गया।
मौजूदा समय में इन 45 सीटों में से भाजपा के पास सिर्फ 20 सीटें ही हैं। ऐसे में पीएम मोदी यहां अपने करिश्माई नेतृत्व के जरिए बाकी की सीटों पर भी भाजपा के लिए माहौल तैयार करेंगे।
यहीं से होगी महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत
पीएम मोदी का ये अजमेर दौरा भाजपा के लिए बेहद अहम होगा, क्योंकि यहीं से भाजपा देशभर में चलाए जाने वाले महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत भी करेगी।
भाजपा का ये अभियान पूरे देश में 30 जून तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत भाजपा एक माह तक मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को लेकर जनता तक पहुंचाएगी।