राजस्थान में ईडी की कार्रवाई: सीएम गहलोत बोले- जहां चुनाव वहीं ईडी-सीबीआई की दस्तक, इनसे चुनाव नहीं जीते जाते

सीएम गहलोत बोले- जहां चुनाव वहीं ईडी-सीबीआई की दस्तक, इनसे चुनाव नहीं जीते जाते
Ad

Highlights

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी ईडी की कार्रवाई से बेहद खफा से नजर आए रहे हैं। सीएम गहलोत समेत प्रदेश कांग्रस अध्यक्ष ने इस कार्रवाई को चुनावी कार्रवाई बताते हुए महज दिखावा बताया है।

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से अब ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा और कांग्रेस में सियासी जंग छिड़ी गई है। 

जहां भाजपा नेता पेपर लीक मामले में सोमवार को हुई ईडी की कार्रवाई का समर्थन करते दिख रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेता इस कार्रवाई पर केन्द्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं। 

यहां तक की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी ईडी की कार्रवाई से बेहद खफा से नजर आए रहे हैं।

सीएम गहलोत समेत प्रदेश कांग्रस अध्यक्ष ने इस कार्रवाई को चुनावी कार्रवाई बताते हुए महज दिखावा बताया है।

सीएम गहलोत बोले- बदला लेने की भावना से कार्रवाई गलत बात

सीएम गहलोत ने सोमवार को हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि जहां-जहां चुनाव होने वाले होते हैं वहीं ईडी और सीबीआई की एंट्री हो जाती है। 

गहलोत ने राजस्थान एसीबी की प्रंशसा करते हुए कहा कि राज्य में एसीबी अच्छा काम कर रही है। एजेंसी ने आरपीएससी सदस्यों को पद रहते हुए गिरफ्तार किया है। 

ईडी अपना काम कर रही है, उसको करना चाहिए, यदि कुछ मिलता है तो उनको एसीबी के साथ सहयोग करना चाहिए।

लेकिन चुनाव जीतने के लिए कार्रवाई की जाती है तो यह गलत है। बदला लेते हो तो यह गलत बात हैं।

ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई से चुनाव नहीं जीते जाते

वहीं पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने भी इस मामले में सीएम गहलोत का साथ दिया है और कहा है कि हम तो इसका काफी समय से इंतजार कर रहे थे। ईडी की कार्रवाई महज राजनीतिक कार्रवाई है।

ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई से चुनाव नहीं जीते जाते, चुनाव तो काम करके और जनता का दिल जीतकर ही जीते जाते हैं। 

राजस्थान में भी अपना खेल शुरू कर दिया, कोई यहां घबराने वाला नहीं है। 

आपको बता दें कि ईडी की टीम ने सोमवार को सुबह से ही एक साथ प्रदेश के कई इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई की है।

ई़डी की टीम ने बाड़मेर, जालौर, पाली, सांचौर और जयपुर सहित कई जगहों पर छापेमारी को अंजाम दिया है। जिन लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है उनमें से अधिकतर जेल में हैं। 

पेपर लीक मामले में जेल की सजा काट रहे आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा और ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई के अलावा सुरेश ढाका के घर ईडी ने रेड डाली है। 

Must Read: फिर से मुकाबले को तैयार सुभाष महरिया और गोविंद सिंह डोटासरा, 10 साल बाद होगी सियासी जंग

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :