उड़ते तीर लेना बंद कर दिया: सोनिया गांधी को लेकर बोले प्रतापसिंह खाचरियावास, अगर...

- जब भाजपा ने उन्हें हेलीकॉप्टर से धकेल दिया था तो सोनिया गांधी ने ही उन्हें संसद का टिकट दिया था। -  मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की आवाज पर कांग्रेस के पंजे को जिताने के लिए जान लड़ा दूंगा।

Pratap Singh Khachariyawas

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले विपक्षियों के हमले और अपने ही नेताओं के तीखें बयानों से घिर रही सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बचाव किया है।

खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा को दिखाते हुए कहा है कि, वे राजस्थान में आगामी चुनाव में अपनी पार्टी को जीताने में अपनी जी-जान लगा देंगे। खाचरियावास ने कहा कि मैंने अब उड़ते तीर लेना बंद कर दिया है और अपनी पूरी ताकत से कांग्रेस के लिए लड़ने का संकल्प लिया है।

भाजपा ने ठुकराया, तब कांग्रेस ने अपनाया

उन्होंने कहा कि, वह कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। जब भाजपा ने उन्हें हेलीकॉप्टर से धकेल दिया था तो सोनिया गांधी ने ही उन्हें संसद का टिकट दिया था।

ऐसे में वह इसके लिए उनका और उनके परिवार का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की आवाज पर कांग्रेस के पंजे को जिताने के लिए जान लड़ा दूंगा।

पार्टी में चल रही वर्चस्व की लड़ाई से खुद को किया दूर

गौरतलब है कि, पिछले साढ़ चार सालों से कांग्रेस पार्टी में फूट नजर आ रही है। पार्टी में गहलोत और पायलट गुट बन गए हैं और बयानबाजी चलती रही है, ऐसे में प्रताप सिंह खाचरियावास ने पार्टी के भीतर चल रही कलह से खुद को हमेशा दूर रखा है।

खाचरियावास का कहना है कि उनका किसी मंत्री, विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष या सचिन पायलट से कोई विवाद नहीं है। वे पार्टी के नेता है और पार्टी के हित में ही कार्य करते रहेंगे।

भाजपा को लिया आड़े हाथ

भले ही प्रताप सिंह खाचरियावास अपनी पार्टी के नेताओं का समर्थन करते दिखते है लेकिन विपक्षियों को कहीं भी नहीं बख्शते हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ उनके झूठ और झूठे आरोपों का अंत करेंगे।

जहां भाजपा राम के भक्त होने का दावा करती है, वहीं कांग्रेसी भी राम भक्त होने के साथ ही उनके पुत्र भी हैं।

इसी के साथ खाचरियावास ने ये भी कहा है कि, राजस्थान में पेपर लीक माफियाओं को समाप्त करना भी उनका भी लक्ष्य है। भले ही इसके लिए अपने जीवन का बलिदान ही क्यों न करना पड़े, वह करेंगे।