Rajasthan: RCA चुनाव में देरी से IPL जयपुर से शिफ्ट होने का खतरा, BCCI नाराज

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association - RCA) चुनाव में देरी से अनिश्चितता है। इससे बीसीसीआई (BCCI) नाराज है। तय समय में चुनाव न होने पर जयपुर (Jaipur) से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League - IPL) के मुकाबले शिफ्ट हो सकते हैं।

RCA चुनाव लटके, IPL जयपुर से शिफ्ट होगा?

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association - RCA) चुनाव में देरी से अनिश्चितता है। इससे बीसीसीआई (BCCI) नाराज है। तय समय में चुनाव न होने पर जयपुर (Jaipur) से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League - IPL) के मुकाबले शिफ्ट हो सकते हैं।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में चुनाव को लेकर एक बार फिर असमंजस की स्थिति बन गई है। चुनाव कराने के लिए गठित एडहॉक कमेटी लगातार दूसरी बार अपने उद्देश्य में नाकाम रही है।

इस कमेटी का कार्यकाल 26 दिसंबर को समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार जहां 7 बार फेल हुई मौजूदा कमेटी को फिर से एक्सटेंशन देने की तैयारी कर रही है।

RCA चुनाव में अनिश्चितता और BCCI की नाराजगी

दूसरी तरफ, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जयपुर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले हटाने के विकल्पों पर विचार करने लगा है। अगर तय समय में RCA चुनाव नहीं हो पाए, तो इस बार जयपुर आईपीएल की मेजबानी से हाथ धो सकता है।

दरअसल, राजस्थान में हर साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबलों का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन इस बार यह इंतजार अब चिंता में बदलता नजर आ रहा है।

एडहॉक कमेटी की लगातार विफलता

इसकी मुख्य वजह राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में लंबे समय से चुनाव नहीं होना और लगातार एडहॉक कमेटी का कार्यकाल बढ़ते जाना है। जिसको लेकर राजस्थान में आईपीएल मुकाबलों के आयोजन पर संशय के बादल गहराते जा रहे हैं।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में पिछले काफी समय से निर्वाचित बॉडी नहीं है। ऐसे में सरकार की ओर से बनाई गई एडहॉक कमेटी ही संचालन संभाल रही है।

इस कमेटी का कार्यकाल अब तक 7 बार बढ़ाया जा चुका है। इसके बावजूद चुनाव की कोई ठोस घोषणा नहीं हो सकी है।

पिछले आईपीएल सीजन के दौरान ही बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया था कि अगर अगली बार तक आरसीए चुनाव नहीं कराता है, तो राजस्थान में आईपीएल आयोजन खतरे में पड़ सकता है।

वहीं अब 26 दिसंबर को एडहॉक कमेटी का मौजूदा कार्यकाल समाप्त हो रहा है। यदि समय रहते चुनाव नहीं हुए, तो बीसीसीआई सख्त कदम उठा सकती है।

IPL चेयरमैन ने दी चेतावनी

आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) को लेकर साफ शब्दों में स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि पिछली बार बीसीसीआई की ओर से आरसीए को लिखित में अवगत कराया गया था।

यह बताया गया था कि जब तक आरसीए की चुनी हुई बॉडी अस्तित्व में नहीं आती, तब तक आईपीएल मुकाबलों को उस स्थान पर आयोजित करना मुश्किल होगा।

धूमल ने यह बयान आईपीएल ऑक्शन के दौरान अबू धाबी में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले आईपीएल सीजन के दौरान हुए ट्राई-पार्टी एग्रीमेंट में भी इसी तरह की शर्त शामिल की गई थी।

धूमल ने संकेत दिए हैं कि जब तक आरसीए में निर्वाचित बॉडी नहीं बनती, तब तक राजस्थान में आईपीएल मुकाबलों का भविष्य अनिश्चित बना रहेगा।

जयपुर से IPL शिफ्ट होने का खतरा

जयपुर पिछले 18 वर्षों से राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड रहा है। सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium) क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है।

मौजूदा हालात को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने पुणे को विकल्प के तौर पर देखना शुरू कर दिया है। रॉयल्स से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मौजूदा हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा। राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि जल्द ही चुनाव होंगे और आईपीएल का आयोजन जयपुर में ही हो पाएगा।