सभा के बहाने शक्ति प्रदर्शन तो नहीं: गहलोत के गढ़ में पूरा ’पायलट’ खेमा एक-साथ दिया दिखाई

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार यानि आज बाड़मेर में फिर से एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गढ़ माने जाने वाले मारवाड़ में आज पायलट का पूरा खेमा साथ दिखाई दे रहा है।

Sachin Pilot in Barmer

बाढ़मेर | राजस्थान कांग्रेस में विधानसभा चुनावों से पहले गहलोत और पायलट गुट के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई काफी रोचक बनती जा रही है। 

जहां जन्मदिन के अवसर पर पायलट और गहलोत एक दूसरे को दिल से बधाई और धन्यवाद देते दिख रहे हैं, वहीं बाहर एक-दूसरे के विरूद्ध आवाज भी बुलंद करने में पीछे नहीं रहे हैं।

ये भी देखा जा रहा है कि, गहलोत गुट पायलट खेमे में शामिल विधायक और मंत्रियों को अपनी ओर खींचने में लगा है तो वहीं पायलट खेमा भी ऐसा ही कुछ करता दिख रहा है। 

इसी बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार यानि आज बाड़मेर में फिर से एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गढ़ माने जाने वाले मारवाड़ में आज पायलट का पूरा खेमा साथ दिखाई दे रहा है।

सियासी गलियारों में इसे पायलट का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। 

जनसभा की कमान पायलट के हाथ!

अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने इस सभा का आयोजन किया है और सचिन पायलट को इसकी कमान सौंपी है।

गहलोत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने अपने बेटे वीरेंद्र चौधरी की याद में एक ’वीरेंद्र धाम’ छात्रावास का निर्माण करवाया है जिसके लोकार्पण के लिए पायलट को बुलाया है। 

पायलट का साथ देने को ये सब नेतागण रहे मौजूद

मंत्री हेमाराम चौधरी के इस आयोजन में भले ही गहलोत खेमे के मंत्री-विधायक नजर नहीं आए हो, लेकिन समारोह में सचिन पायलट का साथ देने के लिए मुरारीलाल मीणा, बिजेंद्र ओला, जीआर खटाना, हरीश चौधरी, दीपेंद्र सिंह, इंद्रराज सिंह, हरीश मीणा, वीरेंद्र चौधरी, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, महेश शर्मा, समरजीत सिंह पूर्व विधायक, मंलिगा गिर्राज सिंह, राजेंद्र सिंह गुढ़ा, खिलाड़ीलाल बैरवा, सुरे्श मोदी, सुभाष मील, मनीष यादव, राणा भवाणी सिंह, कर्नल सोनाराम, राकेश पारीक. महेंद्र चौधरी, पदमाराम, सीड़ी देवल, रूपाराम धंदे, निर्मल चौधरी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के लिए सुबह ही सचिन पायलट ने जयपुर से उड़ान भरी और बाढ़मेर के उत्तरलाई एयर बेस पहुंचे।

यहां से पायलट ने मंत्री हेमाराम चौधरी को अपने साथ कार में बैठाकर खुद कार चलाई और सभा स्थल पहुंचे।