'आप' आ रहे राजस्थान : राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने बिगुल बजा दिया है, प्लान भी कर लिया है तैयार

राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने बिगुल बजा दिया है, प्लान भी कर लिया है तैयार
aravind kejariwal
Ad

Highlights

  • आम आदमी पार्टी की धमाकेदार एंट्री चुनाव को रोचक बनाने वाली है
  • आम आदमी पार्टी राजस्थान में ऐसा चुनाव लडेगी कि एक भी सीट नहीं छोड़ेगी
  • आम आदमी पार्टी के नेता ने बोलते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला हमला किया

केजरीवाल क्या करने जा रहे है राजस्थान में ?

 राजस्थान में इसी साल विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले है और ऐसे में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार एंट्री चुनाव को रोचक बनाने वाली है. पंजाब और गुजरात चुनाव की सफलता पर सवार आम आदमी पार्टी की अगली नजर अब राजस्थान पर है जिसके लिए आज पार्टी ने अपना विजन भी क्लियर कर दिया है.

ऐसा चुनाव लडेंगे की 

आज जयपुर स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पारीक ने राजस्थान चुनाव के लिए अपना विजन क्लियर कर दिया है और दावा किया है कि आम आदमी पार्टी राजस्थान में ऐसा चुनाव लडेगी कि एक भी सीट नहीं छोड़ेगी.

प्लान भी बता दिया है 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए आप नेता संदीप पारीक ने बताया है कि अब जल्दी ही आम आदमी पार्टी राजस्थान में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने जा रही है. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने विशेष कैंपेन भी तैयार किया है. आप नेता ने बताया कि सदस्यता अभियान के लिए पार्टी एक नम्बर जारी करेगी जिस पर मिस्ड कॉल करके के बाद पार्टी का सदस्य बना जा सकेगा. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता और वॉलिंटियर्स घर घर जाकर भी सदस्य बनाने का काम करेंगे.

कांग्रेस को जोरदार लपेट लिया

आम आदमी पार्टी के नेता ने बोलते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला हमला किया और कहा कि गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस की आपसी सांठ गांठ थी लेकिन आम आदमी पार्टी ने मजबूत रहकर वहां लड़ाई लड़ी. इसके अलावा संदीप पारीक ने यह भी कहा कि बीजेपी और कांग्रेस सत्ता के लिए आपस में सेटिंग कर लेते है लेकिन आम आदमी पार्टी राजस्थान की जनता को एक अच्छा विकल्प प्रदान करेगी.

Must Read: PM नरेंद्र मोदी का चूरू दौरा में कांग्रेस पर क्या बोले

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :