सहकार सदस्यता अभियान: 3,207 पैक्स स्तर पर शिविर, युवाओं-महिलाओं पर फोकस

राज्य सरकार द्वारा आयोजित 'सहकार सदस्यता अभियान' (Sahakar Membership Campaign) के तहत मंगलवार तक 3,207 पैक्स (PACS) स्तर पर शिविर सफल रहे हैं। युवाओं और महिलाओं को सहकारी समितियों से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

3,207 पैक्स स्तर पर शिविर, युवाओं-महिलाओं पर फोकस

जयपुर | राज्य सरकार द्वारा आयोजित 'सहकार सदस्यता अभियान' (Sahakar Membership Campaign) के तहत मंगलवार तक 3,207 पैक्स (PACS) स्तर पर शिविर सफल रहे हैं। युवाओं और महिलाओं को सहकारी समितियों से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

राज्य सरकार द्वारा 2 से 15 अक्टूबर तक आयोजित 'सहकार सदस्यता अभियान' के अंतर्गत मंगलवार तक प्रदेश में 3,207 पैक्स स्तर पर शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है।

इन शिविरों के माध्यम से सहकारी समितियों की सदस्य संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, साथ ही अभियान के अन्य कार्य भी सुगमतापूर्वक सम्पन्न हो रहे हैं।

अभियान की प्रगति और प्रमुख उपलब्धियां

मंगलवार को प्रदेश में 630 पैक्स के स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया।

अभियान के अंतर्गत अब तक 959 नवीन पैक्स के गठन हेतु प्रस्ताव सहकारिता विभाग को प्राप्त हो चुके हैं।

वहीं, 1076 पैक्स एवं केवीएसएस द्वारा गोदाम निर्माण हेतु भूमि चिह्नीकरण की कार्यवाही सम्पन्न की जा चुकी है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 18 हजार 595 कृषकों की आधार सीडिंग तथा 8,419 कृषकों की ई-केवाईसी का कार्य किया गया है।

युवाओं एवं महिलाओं को सहकारी समितियों से जोड़ने का कार्य तीव्र गति से जारी है, साथ ही प्रतिदिन बड़ी संख्या में जनसाधारण को नवीन सहकारी अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी भी प्रदान की जा रही है।

अब तक लगभग 2.50 लाख लोगों को नवीन सहकारी अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी प्रदान की जा चुकी है।

युवाओं और महिलाओं पर विशेष फोकस

इसके लिए शैक्षणिक संस्थाओं, एनजीओ, राजीविका और हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड आदि का सहयोग लिया जा रहा है।

मंगलवार को जयपुर के सेंट विल्फ्रेड कॉलेज में 'सहकार सदस्यता अभियान' के अंतर्गत युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सहकारिता के विभिन्न आयामों एवं विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 2,000 छात्र-छात्राओं से सदस्यता फॉर्म भरवाये गए।

अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) संदीप खण्डेलवाल, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (जयपुर खण्ड) मदनलाल गुर्जर, केन्द्रीय सहकारी बैंक, जयपुर के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार शर्मा एवं उप रजिस्ट्रार जयपुर (शहर) शिरीष वि. चान्दे इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।