Highlights
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 12 अप्रैल को वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे है। यह प्रदेश की पहली हाइराइज ट्रेन है। पीएम मोदी अजेमर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।
जयपुर | राजस्थान के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को बड़ी सौंगात देने जा रहे हैं।
वंदेभारत ट्रेन में यात्रा करने का सपना संजोए बैठे राजस्थान के लोगों का भी अब सपना साकार होने जा रहा है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 12 अप्रैल को वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे है। यह प्रदेश की पहली हाइराइज ट्रेन है।
पीएम मोदी अजेमर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।
इसके लिए पीएम आगामी बुधवार दोपहर 12.30 वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखांएगे।
जयपुर रेलवे स्टेशन पर इसके लिए सभी तैयारियां जोरों पर चल रही है।
कहां-कहां होगा स्टॉपेज
उत्तर पश्चिम रेलवे की माने तो वंदेभारत ट्रेन का स्टॉपेज अजमेर के बाद जयपुर, अलवर और फिर गुडगांव में तय किया गया है। इसके अलावा रेवाडी के लिए स्टॉपेज प्रस्तावित है।
राजस्थान के लोगों को होगा बड़ा फायदा
वंदेभारत ट्रेन के प्रदेश में चलने से राजस्थान के लोगों को बड़ा फायदा होगा। उनका दिल्ली जाने में लगने वाला कई घंटों का सफर कुछ ही समय में तय हो जाएगा।
राजस्थान में वंदेभारत को हरी झंडी मिलते ही यह देश में फर्राटा भरने वाली 13वीं वंदेभारत ट्रेन हो जाएगी।
मंगलवार को हुआ था ट्रायल
आपको बता दें कि, वंदेभारत ट्रेन का पहला ट्रायल बीते मंगलवार को पूरा हो चुका है।
प्रदेश की पहली वंदेभारत ट्रेन ट्रायल का ट्रायल अजमेर से जयपुर के बीच किया गया था। इस पूरा सिस्टम चेक किया गया था।
क्या है ट्रेन की विशेषताएं
- वंदेभारत ट्रेन 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ती है। लेकिन अभी इसकी स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी गई है।
- इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे जिनमें 12 सामान्य, 2 एग्जीक्यूटिव व 2 ड्राइविंग कोच शामिल हैं।
- ट्रेन की लंबाई 24 हजार एमएम और चौड़ाई 3240 एमएम है।
- ट्रेन में 78 सीटें चेयर कार और 52 सीटें एक्जीक्यूटिव कार की हैं। साथ ही 2 आधुनिक टॉयलेट्स हैं।