SNG डायरेक्टर गिरफ्तार, 81 मामले दर्ज: जयपुर में SNG ग्रुप का डायरेक्टर गिरफ्तार, 81 धोखाधड़ी के मामले
जयपुर. शुक्रवार दोपहर SNG ग्रुप के डायरेक्टर सत्यनारायण गुप्ता (SNG Group Director Satyanarayan Gupta) को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वह विद्याधर नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर (history-sheeter) है और 81 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
जयपुर. शुक्रवार दोपहर SNG ग्रुप के डायरेक्टर सत्यनारायण गुप्ता (SNG Group Director Satyanarayan Gupta) को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वह विद्याधर नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर (history-sheeter) है और 81 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तारी और रिमांड
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने यह बताया. सत्यनारायण गुप्ता को धोखाधड़ी में गिरफ्तार किया गया है.
वह पिछले काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया.
धोखाधड़ी का मामला
मुरलीपुरा निवासी चंचल चौधरी ने 2023 में मामला दर्ज कराया था. यह मामला सत्यनारायण गुप्ता और अन्य के खिलाफ था.
चंचल और अन्य प्लॉट मालिकों ने एक कंपनी बनाई थी. इसका नाम श्रीनाथ कृपा डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड था.
शेयर ट्रांसफर की साजिश
प्लॉट मालिकों ने अपनी जमीन कंपनी के नाम बेच दी. बदले में उन्हें प्रति वर्गगज 10 शेयर मिले.
एमओयू के अनुसार, 10% शेयर गुप्ता को आवंटित हुए. 90% शेयर संबंधित प्लॉट मालिकों को दिए गए थे.
पद का दुरुपयोग
डायरेक्टर गुप्ता जमीन पर बिल्डिंग नहीं बना पाया. शेयरधारक सुरेंद्र और राजेंद्र ने अपने शेयर बेचे.
उन्होंने हस्ताक्षरशुदा खाली एसएच-4 फॉर्म चंचल को दिए. चंचल ने ये फॉर्म गुप्ता को ट्रांसफर के लिए दिए.
धोखाधड़ी का तरीका
सत्यनारायण गुप्ता कंपनी में निदेशक था. वह पिछले 15 सालों से सीए का काम कर रहा था.
उसने अपने पद का गलत फायदा उठाया. परिवादी के 2640 शेयर अपने नाम कर लिए.