Highlights
राजस्थान के मंदिरों में शुरू हो रहे ड्रेस कोड (Dress Code in Rajasthan Temples) को लेकर अब रार बढ़ती जा रही है। जहां धार्मिक प्रवृत्ति के लोग इसे एक अच्छा कदम बता रहे हैं तो वहीं आजकल के मॉर्डन यंगस्टर्स इस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
जयपुर| राजस्थान के मंदिरों में शुरू हो रहे ड्रेस कोड (Dress Code in Rajasthan Temples) को लेकर अब रार बढ़ती जा रही है।
जहां धार्मिक प्रवृत्ति के लोग इसे एक अच्छा कदम बता रहे हैं तो वहीं आजकल के मॉर्डन यंगस्टर्स इस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
ऐसे में उदयपुर के सबसे बड़े जगदीश मंदिर के बाद अब राजधानी जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू करने को लेकर अब बहस बढ़ती जा रही है।
जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर आने वाले भक्तों से हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी-फटी जीन्स, फ्रॉक आदि जैसे कपड़ों में नहीं आने का आग्रह किया जा रहा है।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, आने वाले समय में मंदिर के लिए पारंपरिक ड्रेस कोड लागू किया जाएगा।
शॉर्ट ड्रेस, कटी-फटी जींस यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए ये कदम उठाया जा रहा है।
मंदिर प्रशासन का कहना है कि मंदिर में आने वाले कई भक्तों का कहना है कि यहां भी ड्रेस कोड अनिवार्य होना है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने लोगों से आग्रह करना शुरू किया है।
यह बदलाव देश के कई अलग-अलग जगहों पर स्थित मंदिरों में लागू हो चुका है।
लेकिन ये बदलाव मॉर्डन लोगों को कुछ अटपटा सा लग रहा है।
कुछ लोगों का कहना है कि भगवान मन की आस्था और भाव देखते हैं ड्रेस या धन नहीं।
तो वहीं आज के मॉर्डन कपड़ों का गलत मानने वाले लोगों को कहना है कि जब भी इस तरह के कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश किया जाता है तो वहां धार्मिक आस्था में बांधा उत्पन्न होती है और नकारात्मकता आती है।
शॉर्ट ड्रेस, कटी-फटी जींस पहनने के लिए मंदिर के अलावा सभी स्थानों पर खुली छोट है तो फिर मंदिर में इन्हें पहनकर आने का क्या मतलब।
उदयपुर के जगदीश मंदिर में हो चुक ड्रेस कोड लागू
आपको बता दें कि राजस्थान में उदयपुर का जगदीश मंदिर पहला ऐसा मंदिर है जहां ड्रेस कोड लागू किया हुआ है।
यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए साफतौर पर फरमान जारी किया हुआ है।
मंदिर प्रशासन की ओर मंदिर के गेट पर ही बैनर लगाया गया है जिसमें साफ-साफ लिखा है कि सभी भक्तों को सूचित किया जाता है, श्री जगदीश मंदिर परिसर में शॉर्ट टी-शर्ट, शॉर्ट जींस, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट आदि पर प्रतिबंध है।
ऐसे कपड़े पहन कर आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और बाहर से ही दर्शन करने होंगे।