बुमराह करेंगे गुमराह: आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान, रुतुराज-यशस्वी संभालेंगे मोर्चा

आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान और रुतुराज गायकवाड़ को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

Jasprit Bumrah

नई दिल्ली | India vs Ireland T20 Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ’करो या मरो’ की स्थिति में पहुंची टीम इंडिया का आगामी सीरीज के लिए ऐलान कर दिया है।

वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया को आयरलैंड के साथ सीरीज खेलनी हैं जिसके लिए BCCI ने टीम घोषित कर दी है। 

आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान और रुतुराज गायकवाड़ को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

जी हां, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की लंबे समय बाद फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होने जा रही है।

साल के अंत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 बुमराह को पूरी तरह से फिट होने के लिए ये सुनहरा मौका दिया गया है।

इसी के साथ आईपीएल में सबका दिल जीत कर टीम इंडिया में एंट्री मारने वाले यशस्वी जयसवाल भी मैदान में छक्के-चौके जड़ते दिखाई देंगे। 

आयरलैंड के साथ होने जा रही सीरीज के लिए टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हुई है। हालांकि इस सीरीज में सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। 

कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर्स इस दौरे पर नहीं जाएंगे।

कब से होंगे मैच ?

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज अगस्त में शुरू होने जा रही है। 

इसका पहला मुकाबला 18 अगस्त, दूसरा मुकाबला 20 अगस्त औ तीसरा मुकाबला 23 अगस्त को मलाहाइट में खेला जाएगा। 

इनकों मिलेगा मौका

आयरलैंड के खिलाफ जहां टीम इंडिया सीनियर्स खिलाड़ी आराम करते दिखेंगे वहीं नई युवा खिलाड़ी मोर्चे पर डटे रहेंगे।

ऐसे में टीम में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को भी शामिल किया गया है।

आयरलैंड के खिलाफ ऐसी रहेगी टीम इंडिया 

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।