Suicide Attempt: कपिल शर्मा शो के जूनियर नाना पाटेकर ने फेसबुक लाइव पर की आत्महत्या की कोशिश, लिव-इन पार्टनर पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने FB Live में कहा कि वे जिस महिला के साथ लिव इन में रहते हैं। वह उनके साथ मार-पीट करती है और मानसिक रूप से शोषण करती है। राव ने कहा कि उनकी लिव इन पार्टनर की वजह से उन पर 3-4 लाख रुपए का कर्जा भी हो गया है। और इतना कहकर फिनाइल का डिब्बा सामने रखे गिलास में डालकर पूरा पी लिया।
कॉमेडियन और वागले की दुनिया सीरियल फेम तीर्थानंद राव ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सुसाइड करने की कोशिश की।
अक्सर हम सोचते हैं हमेशा लोगों को हंसाने वाले अक्सर खुद प्रताड़ना के शिकार होने लगते हैं। क्या हम सोचते हैं कॉमेडियन जो लोगों को हमेशा हंसाने का काम करते हैं अ
पनी निजी जिंदगी में भी वैसे ही होते हैं या अलग।
लेकिन अब कॉमेडियन और टीवी एक्टर तीर्थानंद राव का खुदकुशी की कोशिश करने का वीडियो सामने आने के बाद ऑडियंश को सोचने पर मजबूर कर रहा है।
दरअसल, टीवी इंडस्ट्री में जूनियर नाना पाटेकर के नाम से फेमस तीर्थानंद राव ने मंगलवार को फेसबुक पर LIVE जाकर सुसाइड करने की कोशिश की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही उनके कुछ दोस्तों को यह पता चला उन्होंने फौरन पुलिस को फोन किया और घर पहुंच गए। इसके बाद तीर्थानंद को हॉस्पिटल ले जाया गया।
तीर्थानंद ने फेसबुक लाइव में गर्लफ्रैंड पर लगाए परेशान करने के आरोप
बतादें, कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने FB Live में कहा कि वे जिस महिला के साथ लिव इन में रहते हैं। वह उनके साथ मार-पीट करती है और मानसिक रूप से शोषण करती है।
राव ने कहा कि उनकी लिव इन पार्टनर की वजह से उन पर 3-4 लाख रुपए का कर्जा भी हो गया है। और इतना कहकर फिनाइल का डिब्बा सामने रखे गिलास में डालकर पूरा पी लिया।
सूचना मिलने पर उनके दोस्तों ने तुरंत पुलिस को फोन किया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक फिलहाल कॉमेडियन खतरे से बाहर हैं और हॉस्पिटल से घर लौट आए हैं। तीर्थानंद को कपिल शर्मा के शो में नाना पाटेकर की मिमिक्री करने से पहचान मिली थी।
पार्टनर से परेशान होकर उठाया ये कदम
तीर्थानंद ने लाइव सेशन में कहा, 'मैं एक महिला परवीन बानो के साथ लिव इन में रहता हूं। 2013 में उसके पति की मौत हो गई थी।
उसकी दो बेटियां भी हैं। वो महिला मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रही है। मैंने उसे 90 हजार का फोन दिया। उसके लिए सब कुछ किया और उसने मेरे खिलाफ ही पुलिस में शिकायत कर दी।'
'' उसने पुलिस के सामने जाकर कहा कि मैंने उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने मेरे खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर ली।
फिर वो कहने लगी कि वो ये शिकायत वापस ले लेगी, लेकिन इसे वापस लेना तो दूर, वो मेरे साथ अब मारपीट कर रही है।
उसके साथ-साथ उसकी बेटी भी मुझे मारने की धमकी दे रही है। मैंने देखा कि परवीन अपनी छोटी बेटी को लेकर किसी आदमी के पास गई थी। अब आप लोग खुद बताइए कि मैं उसके साथ कैसे रहूं।'
'मैं जब भी उससे दूर जाता हूं तो वो आधी रात को कैब करके मेरे पास चली आती है।
वो धमकी देती है कि अगर मैं उसके साथ नहीं गया तो वहीं हंगामा करने लगेगी। घर आने पर वो हाथ भी उठाती है।
विरोध करने पर रेप की शिकायत करने की धमकी देती है। वो कहती है कि जब तक मेरे साथ कोर्ट मैरिज नहीं करोगे तब तक ये केस वापस नहीं लूंगी।'
'अब आप खुद बताइए कि 7-8 महीने में जिस महिला के साथ रहना मुश्किल हो रहा है, तो पूरी जिंदगी कैसे बिता पाऊंगा।
मैं एक कॉमेडियन हूं, लोगों को हंसाना मेरा काम है। लेकिन आज इस महिला की वजह से सुसाइड करने जा रहा हूं। मैं पुलिस से कहना चाहता हूं कि अगर मुझे कुछ भी हुआ तो इसकी जिम्मेदार वो महिला ही होगी।''