कोहली के निशाने पर ’सचिन’: आज चल गया बल्ला तो बनेगा ’विराट’ रेकॉर्ड, पीछे रह जाएंगे तेंदुलकर

विराट कोहली के लिए यह टेस्ट बेहद ही अहम मुकाबला होगा। कोहली इस मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों के रेकॉर्ड को धराशाही करने के इरादे से उतरेंगे। 

Virat Kohli

नई दिल्ली |  IND vs WI 2nd Test: भारत की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली गुरूवार को जैसे ही वेस्टइंडीज की धरती पर टेस्ट खेलने मैदान में उतरेंगे तो नया इतिहास रचेंगे।

टीम इंडिया आज त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने जा रही है। 

विराट कोहली के लिए यह टेस्ट बेहद ही अहम मुकाबला होगा। 

कोहली इस मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों के रेकॉर्ड को धराशाही करने के इरादे से उतरेंगे। 

कोहली का होगा 500वां मैच

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर के सभी फॉर्मेट में अपना 500वां मैच खेलेंगे।

इसी के साथ कोहली सचिन तेंदुलकर के 500वें मैच क्‍लब में शामिल हो जाएंगे। 

कोहली ऐसा करने वाले चौथे भारतीय और दुनिया में 10वें क्रिकेटर बन जाएंगे। 

अब अगर कोहली अपने 500वें मैच में शतक ठोक डालते हैं तो वह मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर का एक अनोखा रेकॉर्ड भी तोड़ देंगे।

कोहली शतक लगाते ही तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। 

ऐसे में अब सभी क्रिकेट प्रेमियों को कोहली से शतक की उम्मीद है। 

शतक लगा दिया तो सचिन हो जाएंगे पीछे

विराट कोहली अगर इस मैच में अपना शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वे 500 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में 76 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे। 

बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन ने 500 मैच खेलने के बाद ही 75 अंतरराष्‍ट्रीय शतक पूरा किया था। 

बना लिए 74 रन तो भारत के होंगे दूसरे बल्लेबाज

किंग कोहली जब आज वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेंगे तो उनके नाम कई कीर्तिमान होंगे। 

अगर कोहली इस मैच में 74 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,535 रन पूरे कर लेंगे और साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस का रेकॉर्ड तोड़ डालेंगे।

इसी के साथ कोहली भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यहां तक पहुंचने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे खिलाड़ी भी होंगे।

बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले तेंदुलकर ने सर्वाधिक 34,357 रन बनाए हैं। वहीं कोहली के नाम 25,461 रन दर्ज हैं।