सेमीफाइनल का रास्ता साफ: भाई दूज को पुराना हिसाब चुकाएगी भारतीय टीम, जबरदस्त होगा मुकाबला

भाई दूज को पुराना हिसाब चुकाएगी भारतीय टीम, जबरदस्त होगा मुकाबला
Ad

Highlights

ऐसे में अब वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइन मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा, क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान का यहां पहुंचना नामुमकिन हो गया है। 

नई दिल्ली | World Cup 2023: दुनिया में इस वक्त क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का रोमांच छाया हुआ है। 

वनडे वर्ल्ड कप लीग मैच करीब-करीब पूरे हो चुके हैं और सेमीफाइनल के लिए टीमों का रास्ता साफ हो गया है। 

ऐसे में अब वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइन मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा, क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान का यहां पहुंचना नामुमकिन हो गया है। 

भारतीय टीम इस बार अपने शानदार और दमदार प्रदर्शन की बदौलत अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई है और सेमीफाइल में खुद के साथ खेलने वाली टीम की घोषणा का इंतजार कर रही है। 

हालांकि, अभी भारतीय टीम को 12 नवंबर को नीदरलैंड के साथ भी मैच खेलना है। इसकी हार या जीत का उसके सेमीफाइनल प्रवेश पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

अभी तक अजय रही है भारतीय टीम

आपको बता दें कि वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। 

भारतीय टीम ने चाहे कंगारू टीम हो या कीवी टीम सभी को हराया है। 

यहां तक कि पाकिस्तानी टीम की तो ऐसी धुनाई की है कि इसके बाद तो छोटी-छोटी टीमों ने भी पाक को बुरी तरह से पीटा है।

वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल का कार्यक्रम!

15 नवंबर पहला सेमीफाइनल - भारत और न्यूजीलैंड के बीच, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जायेगा। 

16 नवंबर दूसरा सेमीफाइनल - साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोपहर 2 बजे खेला जायेगा।

पिछले वर्ल्डकप का हिसाब बराबर करने का मौका

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल खेलना लगभग तय हो चुका है। 

ऐसे में भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड से अपना पुराना हिसाब चुकता करने का अच्छा और बड़ा मौका भी है। 
बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप के मैनचेस्टर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को हराया था। 

Must Read: टीम इंडिया के स्टार बॉलर बने पिता, एशिया कप बीच में छोड़कर पहुंचे मिलने

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :