World Cup 2023: तो क्या फाइनल से बाहर हो सकता है भारतीय टीम का धाकड़ खिलाड़ी
माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर बाहर होने के बाद सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया था, लेकिन 360 डिग्री बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्य ने अभी तक एक-दो मैचों के अलावा कोई ज्यादा छाप नहीं छोड़ पाए।
नई दिल्ली | वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार और जानदार सफर लगातार जारी है।
अब भारतीय टीम खिताब पाने से सिर्फ एक कदम की दूरी पर पहुंच चुकी है।
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम ने न सिर्फ अपना पुराना हिसाब चुकाया है बल्कि वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंच गई है।
लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत में एक चर्चा जोरों पर है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल से पहले बड़ा बदलाव कर सकती है।
ऐसे में एक प्लेयर को टीम में से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
खबरों की माने तो कई मौके मिलने के बाद भी ये प्लेयर उन्हें भुनाने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाया है। ऐसे में इसे रिपलेस करने की चर्चा सामने आ रही है।
माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर बाहर होने के बाद सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया था, लेकिन 360 डिग्री बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्य ने अभी तक एक-दो मैचों के अलावा कोई ज्यादा छाप नहीं छोड़ पाए।
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव के बल्ले से अभी तक महज 88 रन ही निकले हैं।
सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रनों की पारी खेली थी। इस पारी को छोड़कर अभी तक टूर्नामेंट में सूर्याकुमार का बल्ला खामोश रहा है।
ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि रोहित शर्मा अपनी टीम में बदलाव कर फाइनल मुकाबले में ईशान किशन को मौका दे सकते हैं।
हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ऐसी चर्चा का दौर चल पड़ा है।
अब देखना ये होगा कि क्या वाकई में रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव को मौका देते है या फिर उनकी जगह कोई और फाइनल में उतरता है।