डबल डेकर बस में आग का तांडव: कंकाल में बदल गए जिंदा इंसान, बस सुनाई दी चारों और चीख-पुकार

कंकाल में बदल गए जिंदा इंसान, बस सुनाई दी चारों और चीख-पुकार
Ad

Highlights

जयपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में की इस भीषण आग ने न सिर्फ एक दर्जन के करीब लोगों को झुलसाया बल्कि 2 लोगों को जिंदा ही जलाकर मार भी डाला। 

गुरुग्राम | Gurugram Bus Fire: डबल डेकर बस में हुए अग्निकांड ने सवारियों में जमकर कोहराम मचाया।

जयपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में की इस भीषण आग ने न सिर्फ एक दर्जन के करीब लोगों को झुलसाया बल्कि 2 लोगों को जिंदा ही जलाकर मार भी डाला। 

बुधवार की रात करीब साढ़े 8 बजे दिल्ली के धौला कुआं से जयपुर की ओर निकली सवारियों से भरी निजी बस रात को हाईवे पर अचानक का गोला बन गई। 

बस में सवार यात्री कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया। 

कुछ यात्री बस से नहीं निकल पाए। जिससे उनकी जिंदाजलकर मौत हो गई।

आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिस समय बस में आग लग रही थी, उसी दौरान अपने-अपने परिवार के सदस्यों को खोजने के लिए भगदड़ मच गई थी। 

बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर के पास बस में अचानक आग लगी। बस में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 

तकरीबन 40 लोग सवार थे बस में

जिस समय बस में आग लगी उस वक्त बस के अंदर तकरीबन 40 लोग सवार थे।

बस में कुछ बच्चे भी बताए गए हैं, जो आग की चपेट में आ गए। उन्हें तुरंत निजी अस्पतालों में भेजा गया।

आग पर काबू पाने के बाद बस में मिले दो कंकाल

बस में आग लगते ही सवारियों में हड़कंप मच गया और लोग बस से बाहर भागने लगे, लेकिन विकराल आग दो लोगों को कैद कर उनकी जान ले ली। 

दमकल की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाने के बाद जब बस में देखा तो उसमें दो कंकाल मिले। जिन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

आग की लपटें कई कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। आग के दौरान से जयपुर की ओर जाने वाले हाईवे पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया।

बस में आग कैसे लगी। अभी तक इसके बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Must Read: भाजपा की परिवर्तन यात्रा के बीच कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :