पति को बताया हत्यारा: ...तो क्या सच में सतीश कौशिक की हुई हत्या, विकास मालू की पत्नी ने बताया ’प्लांड मर्डर’

...तो क्या सच में सतीश कौशिक की हुई हत्या, विकास मालू की पत्नी ने बताया ’प्लांड मर्डर’
Ad

Highlights

विकास मालू की पत्नी शानवी का आरोप है कि उसके पति विकास मालू ने ही एक्टर सतीश कौशिक की हत्या की प्लानिंग की थी। यह एक प्लांड मर्डर था। विकास मालू की पत्नी शानवी ने पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई है...

Satish Kaushik Death: बॉलीवुड एक्टर और डाइरेक्टर सतीश कौशिक की मौत अब संदेह के घेरे में आ गई है।

हर फिल्म स्टार की तरह ही सतीश कौशिक की मौत को लेकर भी अब सवाल खड़ा हो गया है कि कहीं ये हत्या तो नहीं। 

9 मार्च को होली के खेलते और लोगों से बतियाते सतीश कौशिक की अचानक मौत हो गई थी।

डॉक्टरों ने इसे हार्ट अटैक से मौत होना बताया था। लेकिन इसी मौत की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को मौके से कई संदिग्ध वस्तुए मिली थी। 

इसी बीच इस केस में एक और एक नया मोड़ सामने आया है। जिसने सभी को चौंका दिया है। दिल्ली के बिजनेस मैन विकास मालू की पत्नी शानवी ने थाने पहुंच कर एक सनसनीखेज खुलासा किया है। 

विकास मालू की पत्नी शानवी का आरोप है कि उसके पति विकास मालू ने ही एक्टर सतीश कौशिक की हत्या की प्लानिंग की थी। यह एक प्लांड मर्डर था।

विकास मालू की पत्नी शानवी ने पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई है। 

शानवी का दावा- 15 करोड़ की वजह से हुई हत्या
सतीश मालू की पत्नी ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए सतीश कौशिक की मौत को हत्या बताया है।

उनका दावा है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपये के लेने देन को लेकर सतीश कौशिक की प्लानिंग के साथ हत्या की है। 

शानवी ने अपनी शिकायत में पुलिस के सामने खुलासा करते हुए कहा कि सतीश कौशिक पिछले साल 23 अगस्त, 2022 को उनके दुबई वाले फार्म हाउस में पैसा मांगने आए थे, तब विकास मालू पैसा नहीं चुका पाए थे।

शानवी ने कहा कि, मालू ने कहा था कि, मैं इंडिया जाकर सारा पैसा चुका दूंगा। जिसके बाद से ये विवाद बढ़ गया था और इसी के तहत उनकी हत्या की गई है।


विकास मालू ने खुद को बताया बेगुनाह
अपनी पत्नी शानवी के सनसनीखेज आरोपों से घिरने के बाद विकास मालू ने खुद को बेगुनाह करार देते हुए अपना बयान दिया है।

इसके साथ ही मालू ने फार्महाउस पर हुई पार्टी से सतीश कौशिक का एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सतीश कौशिक की मौत या हत्या को लेकर अब सोशल मीडिया पर खबरों का बाजार गरमा गया है।

Must Read: ‘द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा का एक्सीडेंट, जानें कैसा है हाल

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :