आबूरोड (सिरोही): पढ़ाई नहीं करने पर पिता ने बेटी को मार डाला

पढ़ाई नहीं करने पर पिता ने बेटी को मार डाला
11वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी को पीट-पीटकर मार डाला
Ad

Highlights

SI माया पंडित ने बताया- मोमिना की बॉडी परिवार वाले हॉस्पिटल से घर लेकर चले गए। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।

मोमिना 2 भाइयों में इकलौती बहन थी।

सिरोही | आबूरोड थाना क्षेत्र के गांधीनगर कस्बे की घटना सामने आयी जिसमे पिता ने 11वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। परीक्षा की तैयारी नहीं करने से पिता नाराज था। बेटी को लकड़ी और मुक्का से इतना मारा कि उसे अंदरूनी चोटें आईं। परिवार वाले उसे हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे आबूरोड (सिरोही) के गांधीनगर क्षेत्र के प्रेम नगर में हुई।

DSP पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि गुरुवार रात की घटना है। आबूरोड में ही वेल्डिंग का काम करने वाले फतेह मोहम्मद ने अपनी बेटी मोमिना को जमकर पीटा।

चाचा ने कराया हत्‍या का मामला दर्ज

आबूरोड सिटी थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह मामले की जानकारी मिली। रिपोर्ट के आधार पर पिता फतेह मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। चाचा अकरम (43) ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि फतेह मोहम्मद ने फोन पर मामले की सूचना दी थी। रात करीब 9 बजे मोमिना को टेम्‍पो से आबूरोड CHC लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

SI माया पंडित ने बताया- मोमिना की बॉडी परिवार वाले हॉस्पिटल से घर लेकर चले गए। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।

5 अप्रैल से थी परीक्षा

स्थानीय लोगों ने बताया कि मोमिना के पिता फतेह मोहम्मद मोमिना के साथ 2 दिन से लगातार मारपीट कर रहा था। गुरुवार भी फतेह मोहम्मद ने मोमिना के साथ मारपीट की। इसके बाद वह अचेत होकर घर में गिर गई। चाचा अकरम ने बताया- शुक्रवार को भतीजी मोमिना की 11वीं की परीक्षा शुरू होने वाली थी। इस पर मोमिना के पिता फतेह मोहम्मद पढ़ाई के लिए दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर गुरुवार रात फतेह मोहम्मद ने मोमिना को जमकर पीटा था।

10वीं में थर्ड डिवीजन से पास हुई थी

पुलिस ने बताया कि मोमिना के चाचा अकरम की रिपोर्ट पर पढ़ाई की बात को लेकर मारपीट की बात सामने आ रही है। मारपीट कर हत्या के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। इसे लेकर आसपास के लोगों सहित अन्य के बयान लेकर जांच की जाएगी। मोमिना ने पिछले वर्ष 10वीं बोर्ड का एग्जाम पास किया था। वह थर्ड डिवीजन से पास हुई थी।

किराये के मकान में रहता है परिवार

जिस घर में मोमिना की हत्या हुई उस घर में फतेह मोहम्मद अपने परिवार के साथ पिछले कुछ समय से किराये पर रह रहा है। किराये के घर से कुछ ही दूरी पर इसका पैतृक घर है, जहां पर अकरम का परिवार रहता है। मोमिना 2 भाइयों में इकलौती बहन थी। वो आबूरोड के अर्बुद स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। बड़ा भाई फरूख खान प्राइवेट नौकरी करता है। वहीं छोटा भाई शाहरुख खान ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है।

Must Read: राज्य सरकार के निलंबन वापस लेने के बाद अब इस मामले में हो सकती है कार्रवाई

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :