शेखावत ने तारा भंडारी से मुलाकात की: केन्द्रीय मंत्री शेखावत का कई जगह हुआ स्वागत, केसर विलास में पद्मश्री रघुवीरसिंह देवड़ा से मुलाकात की

केन्द्रीय मंत्री शेखावत का कई जगह हुआ स्वागत, केसर विलास में पद्मश्री रघुवीरसिंह देवड़ा से मुलाकात की
केन्द्रीय मंत्री शेखावत का कई जगह हुआ स्वागत
Ad

Highlights

सिरोही में केंद्रीय मंत्री के प्रवेश पर गोयली चौराहे पर नगर पदाधिकारियों ने साफा दुपट्टा आदि पहनाकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत सत्कार कर अगवानी की

श्रीमती भंडारी के ओजस्वी स्वभाव के संदर्भ में शेखावत ने जावाल की सभा में उसका उल्लेख भी किया

जावाल में भी स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से शेखावत का स्वागत सत्कार किया

सिरोही | केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सिरोही सिरोही में जिले की वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमती तारा भंडारी से मिलने पहुचे और इसी प्रकार सिरोही के पूर्व नरेश रघुवीरसिंह देवड़ा से भी मुलाकात करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनकी कुशलक्षेम जानी। 

अपने एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को जन आक्रोश यात्रा के समापन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने शांति नगर स्थित पूर्व विधायक श्रीमती तारा भंडारी से मुलाकात करते हुए उनके स्वास्थ्य और तबीयत की जानकारी प्राप्त करके कुशलक्षेम जानी।

शेखावत ने चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया वहीं उन्होंने कुछ विधानसभा की पुरानी यादो को स्मरण किया। श्रीमती भंडारी के ओजस्वी स्वभाव के संदर्भ में शेखावत ने जावाल की सभा में उसका उल्लेख भी किया।

इस मौके पर भंडारी ने केंद्रीय मंत्री को साफा शॉल देकर स्वागत किया इस मौके पर उनकी पुत्रवधू एवं पुत्र सिद्धार्थ भंडारी ने भी माल्यार्पण किया।

भंडारी से मुलाकात के दौरान जिला उपाध्यक्ष नारायण, पुरोहित, सांसद देवजी पटेल, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, महिला मोर्चा की श्रीमती रक्षा भंडारी, नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी ताराराम माली, रजत जैन आदि मौजूद थे। इसके बाद शेखावत केसर विलास में पूर्व नरेश रघुवीरसिंह देवड़ा से मिलने पहुंचे।

नगर मंडल ने की अगवानी
सिरोही में केंद्रीय मंत्री के प्रवेश पर गोयली चौराहे पर नगर पदाधिकारियों ने साफा दुपट्टा आदि पहनाकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत सत्कार कर अगवानी की। नगर अध्यक्ष सहित गणपतसिंह राठौड़, चिराग रावल, जब्बरसिंह चौहान, ललित प्रजापत, कपूराराम पटेल, अजय भट्ट आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

गोयली, उड़ में ग्रामीणों ने किया स्वागत:

गजेंद्रसिंह शेखावत का जावाल जाने के दौरान मार्ग में गोयली गांव में पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मणसिंह, निंबाराम देवासी, नाथूसिंह सोलंकी, तेजसिंह, नाथूराम मेघवाल आदि के नेतृत्व में ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल धमाकों से माला पहनाकर स्वागत किया।

इसी प्रकार उड़ पहुंचने पर जल जीवन मिशन योजना में गांव में 7.19 करोड की राशि जारी करने पर लोगों ने मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करके गांव के परमवीरसिंह, हिम्मत सेन, प्रकाश सुआरा, चुन्नीलाल घांची आदि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने माला साफा आदि से स्वागत सत्कार किया।

जावाल में भी स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से शेखावत का स्वागत सत्कार किया।

Must Read: संसद से भी बाहर हुए राहुल गांधी, रद्द हुई सदस्यता

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :