Rajasthan: माउंट आबू में फिर शुरू हुआ अवैध निर्माण का सिलसिला

माउंट आबू में फिर शुरू हुआ अवैध निर्माण का सिलसिला
Ad

माउंट आबू | हिल स्टेशन माउंट आबू में अवैध निर्माण का सिलसिला एक बार फिर से जोर पकड़ रहा है । एक माह पूर्व में भी बड़े स्तर पर अवैध निर्माण हुए है । लेकिन निर्माण सामग्री पर उप खण्ड  स्तर पर लगी रोक दीपावली तक रही । ठीक उसके बाद एक बार फिर अवैध निर्माण कार्य शुरू हो गए ।

ताजा ताजा अवैध निर्माण का मामला व तस्वीरे म्युनिसिपल कॉलोनी होटल सनराइज के निकट अवैध निर्माण के निकट का ही है । सूत्रों का कहना है कि यह अवैध निर्माण भाजपा के नेता के रिश्तेदार का है । जो इस समय हो रहा है । जानकारी के अनुसार अवैध रूप में सामग्री रात्रि में लायी जा रही है । और यहाँ होटल निर्माण किया जा रहा है । तस्वीरों में मौके पर निर्माण अवैध सामग्री है । ओर यहां बड़े स्तर पर अवैध निर्माण किया जा रहा है ।

जबकि इस मामले पर एस डी एम माउंट आबू ने एस डी एम माउंट आबू में इस मामले पर चुप्पी साध रखी है बार-बार उन्हें फोन करने पर उनके द्वारा फोन रिसीव भी नहीं किया जा रहा है की तस्वीरों में यह ताजा-ताजा अवैध निर्माण अवैध निर्माण सामग्री तेजी से आती जा रही है और सेटिंस बांधकर कर के  छत डालकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है

Must Read: राजस्थान की ज्योति मोर्या- पति ने पढ़ा लिखाकर बनाया इंस्पेक्टर, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नि ने ली जान

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :