एक्सक्लूसिव वीडियो: वैभव गहलोत से मिलकर निकले जीवाराम—दानाराम तो उपर गिर गया टेंट

Ad

जालोर । जालोर—सिरोही लोकसभा में कई रोचक नजारे देखने को मिल रहे हैं। रानीवाड़ा में पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी के यहां विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे वैभव गहलोत तो यहां सांचौर के निर्दलीय विधायक जीवाराम चौधरी और भाजपा से बागी दानाराम चौधरी से मुलाकात हो गई।

इस मुलाकात के बाद जब जीवाराम और दानाराम बाहर निकले तो टैंट का गेट इन दोनों नेताओं पर गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने गेट को संभाल लिया। अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था। दानाराम चौधरी ने सांसद का टिकट बीजेपी से मांगा था, लेकिन उनकी जगह लुम्बाराम चौधरी को भाजपा ने तरजीह दी है। ऐसे में वैभव गहलोत से मुलाकात क्या रंग लाएगी, यह वक्त बताएगा।

Must Read: बीजेपी से बैर नहीं, सीपी जोशी तेरी खैर नहीं, नारा चला तो चित्तौड़गढ़ में बीजेपी का कमल मुरझा सकता है

पढें वीडियो खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :