Highlights
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के परिणाम
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा है जेईई—मेन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किया गया है परिणाम
परिणामों में कोटा के प्रसिद्ध एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की
कोटा। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 कर रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिया गया। कोटा के प्रसिद्ध एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने इन परिणामों में एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है।
इस परीक्षा में 8.24 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। देश के 399 एवं विदेश के 25 परीक्षा शहरों को मिलाकर 424 परीक्षा शहरों में परीक्षाएं हुई। राजस्थान में यह परीक्षा 17 शहरों में हुई।
Must Read : एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स को ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल
- संस्थान - एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
- जेईई-मेन स्कोर - 100 पर्सेन्टाइल
- पिताः हेमेन्द्र शिंदे (जीएम, एनवायरमेन्ट डिपार्टमेन्ट, नादर्न कोलफील्ड लिमिटेड)
- मांः माधवी हेमेन्द्र शिंदे
- जन्मतिथिः 21 अप्रैल 2005
ये अनूठी सफलता अर्जित करने वाले छात्र ज्ञानेश हेमेन्द्र शिंदे ने जेईई मेन जनवरी सेशन परीक्षा में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए हैं। ज्ञानेश पिछले पांच साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का रेगुलर क्लासरूम स्टूडेट है और 10वीं कक्षा 98 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी। ज्ञानेश ने बताया कि मैं अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट रहता हूं।
क्लास में जो भी पढ़ाया जाता है, उसे ध्यान से सुनता हूं और घर आने के बाद रिवीजन जरूर करता हूं। डेली क्लासरूम के अलावा करीब 6 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं। रिलैक्स होने के लिए म्यूजिक सुनता हूं, कीबोर्ड बजाता हूं।
एलन इंस्टीट्यूट ने रचा एक और कीर्तिमान: एलन कोचिंग ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में धमाकेदार एंट्री ली, एक शहर, एक संस्थान में सर्वाधिक 1 लाख 27 हजार 764 क्लासरूम स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड
एलन हर स्टेप पर मेरे साथ रहा है। परिवार महाराष्ट्र के पुणे से है। मेरे पापा - मम्मी और बड़ी बहिन का हमेशा मुझे मोटिवेट करते रहते हैं।
बड़ी बहिन समृद्धि एलन की स्टूडेंट रह चुकी है और फिलहाल गर्वनमेन्ट मेडिकल चन्द्रपुर से एमबीबीएस कर रही है। उसने ही मुझे एलन के टैलेंटेक्स एग्जाम और यहां के एनवायरमेन्ट के बारे में बताया था।
फिर मैंने जेईई की तैयारी एलन से करने का निर्णय लिया, जो कि मेरे लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। फिलहाल जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुटा हुआ हूं। आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं।