एलन इंस्टीट्यूट ने रचा एक और कीर्तिमान: एलन कोचिंग ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में धमाकेदार एंट्री ली, एक शहर, एक संस्थान में सर्वाधिक 1 लाख 27 हजार 764 क्लासरूम स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड

एलन कोचिंग ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में धमाकेदार एंट्री ली, एक शहर, एक संस्थान में सर्वाधिक 1 लाख 27 हजार 764 क्लासरूम स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड
एलन कोचिंग ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एंट्री ली
Ad

Highlights

18 अप्रेल 1988 में एलन की पहली क्लास 8 स्टूडेंट्स से शुरू हुई थी
2022-23 में क्लासरूम कोर्स में रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या 2.75 लाख से अधिक रही
माहेश्वरी का कहना है कि एलन 11 हजार से अधिक सदस्यों का परिवार है जो विद्यार्थियों को केन्द्र में रखते हुए उनका कॅरियर बनाने में जुटे हुए हैं

कोटा | एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट को कौन नहीं जानता। इसने एक और पहचान हासिल की है, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में धमाकेदारी एंट्री लेकर। कॅरियर सिटी कोटा में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का जोरदार परिचय एक बा​र फिर से इस विश्व कीर्तिमान की बदौलत प्रमाणित हुआ है।

एक शहर में, एक ही संस्थान में सर्वाधिक विद्यार्थियों की संख्या के रिकॉर्ड को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करते हुए एलन कोचिंग के नाम यह कीर्तिमान दर्ज हुआ है।

इस आशय का प्रमाण पत्र जारी होने के बाद विमोचन बुधवार को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के संस्थापक निदेशक राजेश माहेश्वरी की ओर से संकल्प कैम्पस में किया गया। 
इस मौके पर सम्बोधित करते हुए माहेश्वरी ने कहा कि एलन ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है और एक शहर ‘कोटा‘ के एक ही संस्थान में सबसे अधिक विद्यार्थियों की संख्या का नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है।

उन्होंने बताया कि सत्र 2022-23 में 1 लाख 27 हजार 764 क्लासरूम स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इससे पहले 2014 में लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड ने एलन के ही कोटा में 66504 स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड को राष्ट्रीय कीर्तिमान में दर्ज किया था।

माहेश्वरी ने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, एलन परिवार के सदस्यों और सभी शहरवासियों का आभार जताया हैं। उन्होंने बताया कि सभी के विश्वास, साथ एवं सहयोग से एलन प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

सवा लाख विद्यार्थी हैं यहां
एलन देश ही नहीं वरन संभवतः दुनिया का एकमात्र संस्थान है। जहां एक ही शहर में मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या सवा लाख से ज्यादा है। एलन में बेस्ट फैकल्टीज और बेस्ट स्टूडेंट्स का पूल है तथा पढ़ाई को सपोर्ट करने वाला ऐसा माहौल है जो दुनिया में कहीं नहीं है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का संचालन निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी, चारों भाई मिलकर कर रहे हैं। नेक्स्ट जनरेशन अविरल माहेश्वरी, अमन माहेश्वरी, आनन्द माहेश्वरी, केशव माहेश्वरी व आराध्य माहेश्वरी भी साथ मिलकर कई दायित्व निभा रही है।

इंस्टीट्यूट की शुरुआत कोटा से हुई और वर्तमान में देश के 47 शहरों समेत विदेश के कई शहरों में भी ऑफलाइन स्टडी सेंटर्स के माध्यम से इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहा है।

अकादमिक सत्र 2022-23 में क्लासरूम कोर्स में रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या 2.75 लाख से अधिक रही।

पहली क्लास में सिर्फ आठ विद्यार्थियों से की थी शुरूआत

एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि 18 अप्रेल 1988 में एलन की पहली क्लास 8 स्टूडेंट्स से शुरू हुई थी। 

तब सिर्फ एक ही ध्येय था कि विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे सभी विषयों की श्रेष्ठ पढ़ाई करवानी है, जिससे समय की बचत हो सके। 

माहेश्वरी का कहना है कि एलन 11 हजार से अधिक सदस्यों का परिवार है जो सिर्फ और सिर्फ विद्यार्थियों को केन्द्र में रखते हुए उनका कॅरियर बनाने में जुटे हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि एलन मेडिकल व इंजीनियरिंग के साथ-साथ अब कॉमर्स, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस), राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस), कैट, कॉमर्स, क्लैट और आईपीमेट की तैयारियां करवाना शुरू कर दिया है। 

डिजिटल माध्यम से एजुकेशन के क्षेत्र में भी एलन ने कदम रखा है और विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

Must Read: नहीं रही बीकानेर सियासत की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी, रविवार को अंतिम संस्कार

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :