नई दिल्ली: मोदी प्राप्त कर चुके हैं 310 सीट - अमित शाह

मोदी प्राप्त कर चुके हैं 310 सीट - अमित शाह
लालू प्रसाद यादव पर गृह मंत्री अमित शाह का हमला
Ad

Highlights

अमित शाह ने कहा कि बिहार में घमंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा

गृह मंत्री अमित शाह ने आरा संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से आर.के. सिंह को वोट देने की अपील की |

नई दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह ने शुक्रवार को दावा किया कि पांच चरण के मतदान की समाप्ति के बाद नरेंद्र मोदी 310 सीट प्राप्त कर चुके हैं, वहीं लालू-राहुल का सूपड़ा साफ हो गया है।

शाह ने आज यहां वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भाजपा (BJP) प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री आर. के. (RK) सिंह के पक्ष में चुनावी महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में घमंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा। अब तक हुए पांच चरण में मोदी जी 310 सीट प्राप्त कर चुके हैं, वहीं लालू-राहुल का सूपड़ा साफ हो चुका है।

उन्होंने आरा संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं (voters) से आर.के. (RK) सिंह को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आपको मोदी जी ने बना बनाया मंत्री चुनने के लिए भेजा है।

फिर से जातिवाद और गोलियां आएगी

केंद्रीय मंत्री ने कहा,” हमने धारा 370 और नक्सलवाद (जातिवाद) समाप्त किया। तीसरी बार मोदी जी को पीएम बना दो, छत्तीसगढ़ में भी नक्सलवाद (जातिवाद) समाप्त कर देंगे।” उन्होंने कहा कि वोट की लालच में लालू प्रसाद यादव ने जिस पार्टी माले को लड़ाया है, अगर जीत गई तो फिर से नक्सलवाद (जातिवाद) और गोलियां आएगी।”

उन्होंने रैली में आए लोगों से पूछा,”नक्सलवाद (जातिवाद) फैलाने वाले माले को जीतना चाहिए क्या । अपने खेत पर कब्जा चाहते हो, अपहरण की इंड्रस्ट्री (kidnapping industry) चाहते हो, लूट खसोट चाहते हो, अगर आरा में माले आई तो मेरी बात मान लो पीछे-पीछे नक्सलवाद (जातिवाद) भी आ जाएगा।”

शाह ने कहा, “यादव समाज गलतफ़हमी में है कि लालू प्रसाद यादव, यादवों के हक में काम करेंगे। वे केवल परिवार के हक में काम करते हैं, समाज के हक में नहीं। उन्हें केवल अपनी बेटी को एमपी (MP) और अपने बेटों को मंत्री बनाने की चिंता है।

यहां तेल पिलावन रैली करने वाले जंगल राज चलाते थे। लालू यादव को पिछड़ों (दलितों) की चिंता होती तो कर्पूरी ठाकुर को सम्मान देते, लेकिन उन्होंने सम्मान नहीं दिया। नरेंद्र मोदी ने जननायक (public leader) को भारतरत्न देकर अति पिछड़ा (दलितों) वर्ग को सम्मान दिया।”

Must Read: .... तो क्या कर्नाटक में सत्तारूढ़ BJP गई ? ऑटो वाले ने बता दिया कौन बनेगा अगला CM

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :