Jaipur | आपको याद होगा कि बीस और दो हैंडपंप के बखेड़े में भाजपा के लिए बाड़मेर सीट खतरे में पड़ गई। रविन्द्रसिंह भाटी के शिव विधानसभा क्षेत्र में स्वरूप सिंह खारा को बीस और भाटी को दो हैंडपंप दिए जाने से नाराजगी उपजी और बीजेपी बाड़मेर गंवा बैठी। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश में स्थानीय स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्र में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवेल के निर्माण की घोषणा की है। तथा जालोर जिले में एक आदर्श सोलर ग्राम बनाया जाएगा। अब शायद इसीलिए बीजेपी की सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीस—बीस हैंडपंप दे डाले हैं कि फिर कोई भाटी हैंडपंप न उखाड़ ले।
Ad
Must Read: सोशल मीडिया ट्रोलिंग से तंग आकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या | जोधपुर की दिल दहला देने वाली घटना
पढें वीडियो खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.
- Follow us on :