आज का कर्मवीर अवार्ड: उद्योगपति, भामाशाह मेघराज सिंह शेखावत रॉयल को मिलेगा अवार्ड

उद्योगपति, भामाशाह मेघराज सिंह शेखावत रॉयल को मिलेगा अवार्ड
Meghraj Singh Royal
Ad

मुंबई, 15 दिसंबर 2024 | आज का कर्मवीर सोशल फाउंडेशन द्वारा आयोजित आज का कर्मवीर अवार्ड 2024 में यूनाइटेडग्लोबल पीस फाउंडेशन के चेयरमैन और दी एमआरएस ग्रुप के सीएमडी, उद्योगपति, भामाशाह एवं समाजसेवी श्रीमान मेघराज सिंह शेखावत रॉयल को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

मेघराज सिंह शेखावत रॉयल ने समाज के गरीब, असहाय और वंचित वर्गों की सेवा में उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने निर्धन बालक-बालिकाओं को शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए कई पहल की हैं। गरीब परिवारों की बच्चियों की शादी करवाने, असहाय और गरीब लोगों के इलाज में सहायता देने के साथ-साथ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें प्रोत्साहित किया है।

समाजसेवा के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण उन्हें एक आदर्श व्यक्ति बनाते हैं। वे अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उनके प्रयासों ने अनेक जरूरतमंदों को नया जीवन और नई दिशा दी है।

आज का कर्मवीर अवार्ड का आयोजन 20 दिसंबर 2024 को मुंबई के यशवंत राव चह्वाण प्रतिष्ठान में शाम 7 बजे से होगा। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व और समाजसेवी शामिल होंगे।

Must Read: 'कान कंवर सो बीरो मांगूं राई सी भोजाई'

पढें Blog खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :