Viral इकरारनामा: पत्नी बोली- मेरे पति करवा रहे RAS की पढ़ाई, अगर धोखा दिया तो मुझे पद से निलंबित कर दिया जाए

पत्नी बोली- मेरे पति करवा रहे RAS की पढ़ाई, अगर धोखा दिया तो मुझे पद से निलंबित कर दिया जाए
Ad

Highlights

सोशल मीडिया पर राजस्थान से भी इस घटना को लेकर एक अनोखा मामला वायरल हो रहा है, जिसमें पति और पत्नी के बीच एक इकरारनामा हुआ है। 

जयपुर  | यूपी के प्रयागराज की एसडीएम बनने के बाद ज्योति मौर्या के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपने पति आलोक मौर्या को छोड़ने का मामला सामने आने के बाद से पतियों में डर व्याप्त हो गया है।

अब बेचारे पतिदेव अपनी जान से प्यारी पत्नी पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं।  

जिसके चलते उन्हें पढ़ाने से भी डरने लगे हैं कि कहीं कोई बड़ी अधिकारी बन कर वह भी फुर्र न हो जाए।

अब तो कई जगहों से ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि जिनकी पत्नियां दूसरे शहरों में रहकर पढ़ाई कर रही हैं उन्हें उनके पतियों ने वापस घर बुला लिया है। उनका आगे पढ़ना-खिलना सब कैंसिल कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसके खूब मीम्स बन रहे हैं। 

राजस्थान में सामने आया अनोखा इकरारनामा

सोशल मीडिया पर राजस्थान से भी इस घटना को लेकर एक अनोखा मामला वायरल हो रहा है, जिसमें पति और पत्नी के बीच एक इकरारनामा हुआ है। 

500 रुपये के शपथ पत्र में दोनों मियां-बीबी ने एक करार किया है। जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। 

पति-पत्नि के बीच हुए इस इकरारनामा के मुताबिक, पत्नी अंजली मीणा ने अपने पति दिनेश मीणा के साथ पूरे समाज और अधिकारियों के सामने शपथ ली है।

क्या लिखा है इकरारनामे में ?

इस इकरारनामे में पत्नी अंजली ने करार किया है कि, मेरे पति दिनेश मीणा मुझे अपने घर से दूर जयपुर में आरएएस की पढ़ाई करवा रहे हैं। 

अगर में कभी भी, कितने भी दिनों में कर्मचारी बन जाती हूं, तो अपने पति को धोख नहीं दूंगी। 

फिर भी मेरी कुछ मजबूरी हुई तो मुझे मेरे पद से निलंबित कर दिया जाए।

इसी के साथ अगर मैं ऐसा करती हूं तो मैं खुद अपने पति और उनके परिवार को एक करोड़ रुपये जुर्माना भी दूंगी।

ये शपथ पत्र 3 जुलाई 2023 की तारीख का बताया गया है। हालांकि अभी इसकी असलियत की पुष्टि नहीं हो पाई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस शपथ पत्र को ट्वीटर हैंडलर रौनक चौधरी ने अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि, कोई भी रिश्ता विश्वास पर टिकता है... ये कौनसा तरीका है!! 

ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। 

कई यूजर इसे फर्जी बता रहे हैं। अब इसकी सच्चाई क्या है फिलहाल ये कोई नहीं बता सकता। 

Must Read: कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे ने अस्पताल में डीजे की धुनों पर तलवार से काटा केक, फिर नया विवाद

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :