विवाह समारोह में जा रहा था परिवार: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत, कई घायल
हादसा सरदारशहर थाना क्षेत्र के बीकानेर रोड पर स्थित आसासर कुंडिया के पास हुआ है। डूंगरगढ़ की ओर से बन्धनाउ आ रही एक कार की अज्ञात वाहन से जबरदस्त टक्कर हो गई।
चूरू | राजस्थान में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 3 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए हैं। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं।
ये हादसा सरदारशहर थाना क्षेत्र के बीकानेर रोड पर स्थित आसासर कुंडिया के पास शुक्रवार देर रात हुआ है।
जानकारी के अनुसार, डूंगरगढ़ की ओर से बन्धनाउ आ रही एक कार की अज्ञात वाहन से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। अभी तीन बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
सरदारशहर थाना पुलिस के मुताबिक, कार में 3 महिलाओं, 8 बच्चों व एक युवक समेत कुल 12 लोग सवार थे।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 3 बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा 9 गंभीर घायलों को पीबीएम अस्पताल में रेफर किया गया।
लेकिन पीबीएम में इलाज के दौरान एक और व्यक्ति गोपीराम की भी मौत हो गई। जिसके बाद अभी 3 महिलाओं व 5 बच्चों का इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, मृतक गोपीराम सरदारशहर के बन्धनाउ के निवासी थे। उनकी तीन बहनों की शादी श्रीडूंगरगढ़ के सुरजनसर व बीरमसर में हुई है।
विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार
गोपीराम बहनों व उनके बच्चों समेत को विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बन्धनाउ जा रहे थे।
टक्कर मारकर फरार हुआ अज्ञात वाहन
रात के अंधरे में हुए इस भीषण हादसे को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पुलिस पता लगाने में जुटी है कि कार किस वाहन से टकर हुई और वह वाहन कौन चला रहा था, क्योंकि वाहन टक्कर के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया।