Chitra singh: चित्रा सिंह के नौ मिनट के सम्बोधन ने वसुंधरा सरकार की विदाई तय कर दी थी

Ad

22 सितम्बर 2018 को बाड़मेर जिले की पचपदरा में स्वाभिमान सभा में बोलते हुए चित्रा सिंह का सम्बोधन राजस्थान की राजनीति का एक ऐतिहासिक दस्तावेज है। हालांकि उन्होंने खुद चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन मानवेन्द्रसिंह जसोल की राजनीति को उन्होंने हमेशा एक प्रभावी दिशा दी। उन्होंने इस सम्बोधन में वसुन्धरा राजे की सरकार के खिलाफ कमल का फूल हमारी भूल का नारा बुलंद करते हुए कहा था कि हम प्रण करते हैं हम छत्तीस कौम राजस्थान की जनता इस मुख्यमंत्री को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने जनता के हित, विश्वास और राजनीतिक प्रतिबद्धता पर एक प्रभावी उद्बोधन दिया था।

Must Read: फिर कौन थे अपराधी, बम फटे थे 71 लोग बेजान भी हुए और जख्मी हो गया था जयपुर का दिल, यह चूक नहीं अक्षम्य अपराध है

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :