कोरोना का सियासी अटैक: सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित, कहा- संपर्क में रहने वाले भी रहें सावधान

सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित, कहा- संपर्क में रहने वाले भी रहें सावधान
Vasundhara Raje
Ad

Highlights

राजस्थान में कोरोना वायरस ने अब सियासी अटैक किया है। जी हां, कोरोना वायरस ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी संक्रमित कर दिया हैं। 

जयपुर | राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस ने अब सियासी अटैक किया है। जी हां, कोरोना वायरस ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी संक्रमित कर दिया हैं। 

राजस्थान में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं लेकिन अब वायरस ने राज्य की सियासत में भी घुसपैठ कर दी है।  

सीएम गहलोत और पूर्व सीएम राजे ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। 

सीएम गहलोत ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि, मैं कोविड से संक्रमित हो गया हूं। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, कुछ दिन अपने घर से ही कार्य करूंगा।

आपको बता दें कि सीएम गहलोत इससे पहले भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 

इसी तरह से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की है। 

राजे ने ट्वीट करते हुए खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए कहा कि, कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें।

राजस्थान में वैसे ही इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने लोगों में दहशत फैलाना शुरू कर दिया है।

बता दें कि राजे रविवार को राजधानी जयपुर में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल हुई थीं।

जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष चुना गया था।

इस दौरान राजे ने भी वहां शामिल होकर दोनों को बंधाई दी थी। 

ऐसे में बैठक में शामिल हुए नेताओं और समर्थकों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा गया है। 

राजस्थान में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने राज्य सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है। 

हर दिन प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। बीते दिनों में ही कोरोना संक्रमण से कई लोगों की मौत भी दर्ज की गई है।

राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। 

Must Read: क्या कांग्रेस में तूफ़ान से पहले की शांति है वन -टू -वन की कवायद ?, फीडबैक सही मिलेगा या होगी ठकुर सुहाती बात

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :