इजरायल में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस: फैंस की बढ़ी चिंता, अब सामने आ रही है ये बड़ी खबर
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शनिवार से युद्ध छिड़ा हुआ है। दोनों देश एक-दूसरे रॉकेट और बम बरसा रहे हैं। इस युद्ध के चलते कई लोग वहां फंसे हुए हैं जिनमें बॉलीवुड की अदाकारा नुसरत भरुचा भी फंस गई हैं।
मुंबई | बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ी जंग में फंस गई हैं। जिसके चलते उन्हें कई बड़ी मुसीबतों से गुजरना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शनिवार से युद्ध छिड़ा हुआ है। दोनों देश एक-दूसरे रॉकेट और बम बरसा रहे हैं।
इस युद्ध के चलते कई लोग वहां फंसे हुए हैं जिनमें बॉलीवुड की अदाकारा नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) भी फंस गई हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत के इजरायल में फंस होने की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस की चिंता काफी बढ़ी हुई है।
हर कोई नुसरत के सलामती के साथ वापस अपने वतन लौटने की राह देख रहा है।
हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने गई थीं इजरायल
दरअसल, नुसरत भरुचा हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए इजरायल गई थीं, लेकिन इसी बीच वहां युद्ध के भीषण हालात पैदा हो गए।
जल्द लौट रहीं भारत
हालांकि, अब खबर ये है कि नुसरत वहां एकदम सही सलामत हैं और जल्द ही भारत लौटने वाली हैं। इस खबर के बाद नुसरत के फैंस को कुछ तो राहत जरूर मिली होगी।
जानकारी के अनुसार, इजरायल में फंसी नुसरत से संपर्क हो गया है। उन्होंने खुद को बिल्कुल ठीक बताया है।
उनका कहना है कि वो इजरायल से बाहर निकलने के लिए एयरपोर्ट एरिया पहुंच चुकी हैं। जल्द ही फ्लाइट से भारत के लिए उड़ान भरने जा रही हैं।
नुसरत भरुचा की टीम का कहना है कि एंबेसी की मदद से उन्हें सुरक्षित वापस इंडिया लाया जा रहा है। वो सुरक्षित हैं और इंडिया लौट रही हैं।
इससे पहले उनकी टीम ने ही उनके सुरक्षित होने की जानकारी देते हुए कहा था कि नुसरत एक बेसमेंट में हैं और सुरक्षित हैं।
लेकिन जब नुसरत से इस बातचीत के बाद उनकी टीम का संपर्क टूट गया तो चिंता बढ़ गई।
उनकी टीम का कहना था कि हमारा नुसरत के साथ संपर्क टूट गया है और अब हम उससे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।
आपको बता दें कि नुसरत भरुचा बॉलीवुड का नामी चेहरा बन चुकी हैं। नुसरत को हाल ही में फिल्म ’अकेली’ में देखा गया था। इससे पहले वे राम सेतु, ड्रीम गर्ल, जनहित में जारी और प्यार का पंचनामा में दिखाई दी थी।