द केरला स्टोरी: द केरला स्टोरी को लेकर विवादों में साध्वी प्राची, जयपुर में भड़काऊ भाषण देने का मामला हुआ दर्ज

द केरला स्टोरी को लेकर विवादों में साध्वी प्राची, जयपुर में भड़काऊ भाषण देने का मामला हुआ दर्ज
the kerla story
Ad

निर्देशक सुदीप्तो सेन की चर्चित फिल्म 'द केरला स्टोरी' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. रोज कोई न कोई नई बहस इस फिल्म को लेकर देखने को मिल रही है. इसी बीच साध्वी प्राची पर जयपुर के विद्याधर नगर थाने में इसी फिल्म को लेकर भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज हुआ है. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधाधर नगर थानांतर्गत स्थित फन स्क्वॉयर सिनेमा में फिल्म द केरला स्टोरी का शो दिखाया गया था. इस फिल्म के शो के लिए केशव अरोड़ा, आशीष सोनी और विजेन्द्र ने टिकिट बुक करवाए थे. फिल्म के शो के दौरान साध्वी प्राची भी सिनेमा हॉल में आई थी और शो के बाद उन्होंने कुछ ऐसा भड़काऊ भाषण दिया जिसके बाद उन पर अब मुकदमा दर्ज हुआ है. 

विधाधर नगर थाने के एएसआई मदन लाल इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाई है कि बीते 14 मई को फन स्क्वायर सिनेमा में फिल्म का शो रखा गया था. शो के दौरान साध्वी प्राची के साथ हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी भी पहुंचे. 

इस दौरान साध्वी प्राची ने शो खत्म होने के बाद सिनेमाघर में भड़काऊ भाषण देते हुए एक समुदाय को इंगित करते हुए आपत्तिजनक बातें कहीं. जिसके आधार पर साध्वी प्राची पर भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया है. 

इस संबंध में विद्याधर नगर थानाप्रभारी वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि साध्वी प्राची के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया है जिसकी जाँच शुरू कर दी गई है. 

Must Read: रणवीर सिंह की रोमा होंगी ये एक्ट्रेस, दर्शकों को खूब आएंगी पसंद

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :