सीएम गहलोत का पहलवानी दांव: अमित शाह से कर दी अब ये बड़ी मांग

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के पक्ष में बोलते हुए बड़ा बयान दिया है। राजस्थान सीएम गहलोत ने इस झड़प को लेकर दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है।

Ashok Gehlot

जयपुर |  देश की सियासत को गरमाता पहलवानों का मुद्दा बेहद गंभीर स्थिति में पहुंचता जा रहा है।

बीती देर रात को पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद इस मुद्दे को और भी राजनीतिक बना डाला है।

इस जंग में कुदते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के पक्ष में बोलते हुए बड़ा बयान दिया है।

राजस्थान सीएम गहलोत ने इस झड़प को लेकर दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है।

उन्होंने तो इस मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से संज्ञान लेने तक की मांग कर डाली है। 

सीएम गहलोत ने पुलिस की कार्रवाई को पहलवानों पर अत्याचार बताते हुए इसकी निंदा की है और ट्वीट करते हुए निशाना साधा है।

राहुल गांधी से तो मांगने पहुंच गई थी महिलाओं की जानकारी

गहलोत ने कहा है कि जब राहुल गांधी ने ’भारत जोड़ो यात्रा’ के समय महिलाओं के उत्पीड़न की बात कही थी तो दिल्ली पुलिस उनसे महिलाओं की जानकारी लेने पहुंच गई थी।

लेकिन अब देश को गौरवान्वित करने वाली चैंपियन बेटियां अपने उत्पीड़न की शिकायत पर कई दिनों से न्याय मांग रही हैं।

लेकिन दिल्ली पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने की जगह उन पर ही अत्याचार कर रही है।

मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।

आपको बता दें कि, इससे पहले आज नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी पहलवानों और पुलिस की झड़प पर दिल्ली पुलिस की कड़ी आलोचना करते हुए गृहमंत्री अमित शाह को चेतावनी दे डाली है। 

गौरतलब है कि जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने दिल्ली में हो रही बारिश के चलते धरना स्थल पर बुधवारा रात में सोने के लिए पलंग लगा लिए थे।

जिसको लेकर पुलिस ने उन्हें वहां पलंग लगाने की अनुमति नहीं दी तो ये मामला गरमा गया और पुलिसकर्मियों के साथ पहलवानों की जमकर झड़प हो गई।