भाजपा ने गुढ़ा-मदेरणा पर लुटाया प्यार: मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- अगली तलवार मेरी छोटी बहन दिव्या

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- अगली तलवार मेरी छोटी बहन दिव्या
Divya Maderna - Gajendra Singh Shekhawat
Ad

Highlights

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि- मेरी बहन दिव्या मदेरणा ने साहस के साथ आवाज उठाई थी, लेकिन अब लग रहा है अगली तलवार उनपर चलने वाली है।

जयपुर | चुनावों से पहले राजस्थान कांग्रेस में अचानक से भूचाल आया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया।

जिसके बाद से विपक्षी दल चाहे भाजपा या आम आदमी पार्टी लगातार गहलोत सरकार को घेर रही है।

वहीं दूसरी ओर, मंत्री पद से बर्खास्त किए गए राजेंद्र सिंह गुढ़ा को भाजपा नेताओं बराबर समर्थन मिल रहा है। 

भाजपा का भी यही कहना है कि गुढ़ा को सच बोलने की सजा दी गई है।

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अपराधों को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर लेते हुए अब कांग्रेस पार्टी की विधायक दिव्या मदेरणा के लिए भी चिंता जताई है। 

मेरी बहन दिव्या पर चलने वाली है तलवार

केंद्रीय मंत्री शेखावत शनिवार को जोधपुर पहुंचे थे। वहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि- मेरी बहन दिव्या मदेरणा ने साहस के साथ आवाज उठाई थी, लेकिन अब लग रहा है अगली तलवार उनपर चलने वाली है।

केंदीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री से सच्चाई बर्दाश्त नहीं होती। चाहे वह व्यक्ति पार्टी का हो या फिर बाहर का।

क्या कहा था दिव्या मदेरणा ने ?

दरअसल, पिछले दिनों जोधपुर की ओसियां सीट से विधायक दिव्या ने भी गहलोत सरकार के राज में प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।

उन्होंने कहा था कि मैं क्या बताऊं, मैं तो खुद ही सुरक्षित नहीं हूं। पुलिस सुरक्षा में मुझ पर हमला हो जाता है और आज तक आरोपी भी नहीं पकड़े जाते हैं।

जिसके बाद शनिवार को दिव्या मदेरणा को प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने तलब किया था।

इससे पहले विधानसभा के सदन में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने गहलोत सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर घेरा था।

जिसका खामियाजा उन्हें मंत्री पद खोकर भुगतना पड़ा है। 

बस इसी बात को लेकर अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने दिव्या मदेरणा पर कार्रवाई होने की बात कही।

सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी

आपको बता दें कि, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है लेकिन अनुशासन जरूरी है। पार्टी के अंदर कोई भी बोल सकता है, लेकिन बार-बार पार्टी के बाहर सार्वजनिक मंच पर पार्टी विरोधी बात करना गलत है। 

उन्होंने कहा कि गुढ़ा हमारी सरकार की भावना के साथ नहीं हैं। पहले भी कई बार ऐसी बातें हो चुकी थी और मैंने गुढ़ा को हिदायत दी थी लेकिन फिर भी यह घटना हुई। 

मुझे नहीं लगता उनके दिमाग से बीएसपी निकली है। इसी के साथ उन्होंने ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के बयान को लेकर कहा कि मदेरणा परिवार कांग्रेसी परिवार है और उनके दादा परसराम मदेरणा के समय से कभी भी पार्टी विरोधी बात नहीं की गई है। 

उन्होंने कहा कि नौजवान नेता बहुत सेंसिटिव होते हैं और उन्होंने अपने एरिया की बात की, वह उनके सेंटीमेंट थे, लेकिन उन्होंने कभी पार्टी के खिलाफ बात नहीं की है।

Must Read: मतदाता की मनुहार जारी अभी से करें मतदान की तैयारी

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :