तनातनी का वीडियो वायरल: नागौर में महंगाई राहत शिविर में भिड़ गए कांग्रेस जिलाध्यक्ष और भाजपा नेता

पूर्व सरपंच व भाजपा नेता अमराराम सोहू ने शिविर के दौरान संबोधित करते हुए सरकार की ओर से किसी तरह की राहत नहीं मिलने की बात कहते हुए आयोजन पर सवाल उठा दिए। 

नागौर | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को प्रदेशवासियों को बढ़ती महंगाई के बीच राहत देते हुए ’महंगाई राहत शिविर’ का उद्घाटन किया।

लेकिन नागौर में  मकराना के बूडसू कस्बे में लगाए गए महंगाई राहत शिविर में जोरदार मामला देखने को मिला। यहां कांग्रेस और भाजपा नेता आमने सामने हो गए।

नागौर में महंगाई राहत शिविर के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत व भरनाई के पूर्व सरपंच अमराराम सोहू के बीच जोरदार तनातनी हो गई। 

ऐसे में दोनों के बीच आकर एसडीएम, सरपंच व पुलिस को दीवार बनना पड़ा तब जाकर मामला शांत हो पाया। 

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

जिसमें देखा जा सकता है कि पूर्व सरपंच व भाजपा नेता अमराराम सोहू ने शिविर के दौरान संबोधित करते हुए सरकार की ओर से किसी तरह की राहत नहीं मिलने की बात कहते हुए आयोजन पर सवाल उठा दिए। 

ऐसे में मंच पर मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहां तो दोनों के बीच तनातनी हो गई। 

जनसभा में मामला बढ़ता देख वहां मौजूद एसडीएम, बूडसू सरपंच और बूडसू पुलिस चौकी प्रभारी तुरंत पहुंचे और बीच बचाव करते हुए मामला शांत करवाया। 

कैंप में हुए  480 रजिस्ट्रेशन

प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत कैंप बूडसू सरपंच महावीर कूंकणा व बरवाली में सरपंच महेश जांगिड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। 
इस दौरान विभिन्न विभागों ने गहलोत सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और लोगों का पंजीकरण किया। 

इस दौरान बूड़सू कैंप में 480 रजिस्ट्रेशन किए गए।