बसपा में हुए शामिल: लिस्ट जारी होते ही कांग्रेस से अलग हुए दिग्गज नेता, अब बिगाड़ सकते हैं चुनावी गणित

जयपुर की सांगानेर सीट से टिकट मांग रहे प्रदेश कांग्रेस सचिव रामलाल चौधरी ने टिकट नहीं मिलने के चलते पार्टी से बगावत करते हुए बहूजन समाज पार्टी (बीसएसपी) का दामन थाम लिया है।

जयपुर | राजस्थान में कांग्रेस की पहली सूची जारी होते ही अब बगावत का बिगुल भी बज गया है। 

लंबा इंतजार कराकर पार्टी ने शनिवार को अपने 33 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। जिसमें 32 चेहरों को तो फिर से रिपीट किया  गया है। इसके बावजूद पार्टी में कुछ नेता बगावत पर उतर आए हैं। 

जयपुर की सांगानेर सीट से टिकट मांग रहे प्रदेश कांग्रेस सचिव रामलाल चौधरी (Ramlal Choudhary) ने टिकट नहीं मिलने के चलते पार्टी से बगावत करते हुए बहूजन समाज पार्टी (बीसएसपी) का दामन थाम लिया है।

ऐसे में अब उनके बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर ये कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका है। 

रामलाल चौधरी ने सांगानेर में जनता के बीच अपनी छाप छोड़ रखी है। जिससे वे चुनाव में कांग्रेस के वोटों को प्रभावित कर सकते हैं। 

बता दें कि कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 33 नेताओं के नामों का खुलासा किया है। जिनमें कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।

इस लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) का नाम भी शामिल है। पायलट को फिर से टोंक से उतारा गया है, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  (Ashok Gehlot) अपनी पुरानी सीट सरदारपुरा से चुनावी मैदान में उतरे हैं। 

जबकि, नाथद्वारा से सीपी जोशी तो सवाई माधोपुर से दानिश अबरार को उतारा गया है। 

कांग्रेस ने इन नेताओं को यहां से सौंपी कमान

1 विराटनगर से इंद्राज सिंह गुर्जर
2 कोलायत से भंवर सिंह भाटी
3. सादुलपुर से कृष्णा पूनिया
4 सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल
5 मंडावा से सुश्री रीता चौधरी
6 लछमनगर से गोविंद सिंह डोटासरा
7 नोहर से अमित चाचाण
8 मालवी नगर से डॉ. अर्चना शर्मा
9 सांगानेर से पुष्पेन्द्र भारद्वाज
10 मुंडावर- ललित कुमार यादव
11 अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली
12 सिकराय से श्रीमती ममता भूपेष
13 सवाई माधोपुर से दानिश अबरार
14 टोंक से सचिन पायलट
15 लाडनूं से मुकेश भाकर
16 डीडवाना से चेतन सिंह चौधरी
17 जायल से श्रीमती मंजू देवी
18 डेगाना से विजयपाल मिर्धा
19 परबतसर से रामनिवास गवारिया
20 ओसियां से दिव्या मदेरणा
21 सरदारपुरा से अशोक गहलोत
22 हिंडोली से अशोक चांदना
23 लूणी से महेंद्र विश्नोई
24 बायतू से हरीश चौधरी
25 वल्लभनगर से प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत
26 डूंगरपुर से गणेश गोघरा
27 बागीदौरा से महेंद्र जीत सिंह मालवीया
28 कुशलगढ़ से रमिला खड़िया
29 प्रतापगढ़ से रामलाल मीना
30 भीम से सुदर्शन सिंह रावत
31 नाथद्वारा से सीपी जोशी
32 मांडलगढ़ से विवेक धाकड़
33 जोधपुर से मनीषा पनवार