खो गई कानून-व्यवस्था : गहलोत सरकार की विधायक बोलीं - क्या बताऊं, मैं खुद ही असुरक्षित हूं...

दिव्या मदेरणा ने कहा कि, मैं क्या बताऊं, मैं तो खुद ही सुरक्षित नहीं हूं।  मुझ पर ही पुलिस सुरक्षा में भी हमला हो जाता है। इसे बाद भी हमला करने वाले आरोपी आज तक पकड़े नहीं जाते हैं।

divya maderna

जयपुर | राजस्थान की कानून-व्यवस्था किस कदर लचर होती जा रही है इसका जवाब तो खुद राज्य सरकार की विधायक ने दे दिया है। 

विपक्ष तो छोड़िए खुद गहलोत सरकार की ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने ही अपनी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए। 

गौरतलब है कि जोधपुर के ओसियां के एक गांव में मंगलवार देर रात एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर उन्हें जला दिया गया था।

जिस पर मीडिया ने आंसिया विधायक से इस बारे में सवाल किया तो दिव्या मदेरणा ने कहा कि, मैं क्या बताऊं, मैं तो खुद ही सुरक्षित नहीं हूं। 

मुझ पर ही पुलिस सुरक्षा में भी हमला हो जाता है। इसे बाद भी हमला करने वाले आरोपी आज तक पकड़े नहीं जाते हैं।

विधानसभा में उठाना चाहा तो बोलने नहीं दिया

विधायक महोदया ने एक और आरोप लगाते हुए कहा कि, जब मैंने इस मामले को विधानसभा में उठाना चाहा, तो मुझे बोलने नहीं दिया गया। 

विधायक दिव्या मदेरणा यही चुप नहीं रहीं और उन्होंने कहा कि कल ही हम विधानसभा में संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए बिल लेकर आते हैं। आज यह घटना सामने आ जाती है। 

जोधपुर आईजी को भी लिया निशाने प

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता की पोती विधायक दिव्या मदेरणा ने जोधपुर आईजी जयनारायण शेर पर भी जमकर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा कि, ऐसे असक्षम अधिकारियों को तुरंत फील्ड से हटाकर पीएचक्यू में बैठा देना चाहिए।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में राजस्थान में कई बड़ी वारदाते सामने आ चुकी हैं जिसने पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में नाबालिग से गैंगरेप और उसके बाद जिले के ओसियां में चार लोगों की हत्या और जलाने के मामले ने प्रदेशवासियों को झकझौर दिया है। 

जोधपुर गैंगरेप मामले में तो पिछले चार-पांच दिनों से राज्य के कई जिलों में प्रदर्शन और बवाल मचा हुआ हुआ है।