नशे में होटल में मारपीट का आरोप: मंत्री खाचरियावास के भतीजे के खिलाफ FIR दर्ज, मंत्री बोले- मामले को दिया जा रहा राजनीतिक रंग

मंत्री खाचरियावास का कहना है कि, होटल वाले आरोपी का साथ दे रहे हैं। उन्हें जब पता चला कि हर्षदीप मेरा भतीजा है तो कुछ लोगों ने होटल वाले से मिलकर वीडियों में कांटछांट कर उसे वायरल कर दिया। इस मामले को राजनीतिक रूप दिया जा रहा है। 

Harshdeep Khachariyawas

जयपुर | राजस्थान में लगातार बढ़ते अपराधों और बेखौफ होते बदमाशों का एक और नमूना राजधानी जयपुर में सामने आया है। 

दरअसल, राजधानी जयपुर के वैशाली नगर स्थित एक होटल में मंगलवार रात महिला के साथ छेड़छाड़ को लेकर झगड़ा हो गया।

जिसके बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) के भतीजे पर केस दर्ज किया गया।

खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप सिंह पर FIR

खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप सिंह खाचरियावास पर आरोप है कि उन्होंने वैशाली नगर स्थित काउंटी इन होटल में तोड़फोड़ कर दी। 

होटल मालिक अभिमन्यु सिंह के पिता भवानी सिंह की शिकायत पर वैशाली नगर थाना पुलिस ने हर्षदीप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की।

मंत्री प्रताप सिंह का आरोप- मामले को दिया जा रहा राजनीतिक रंग

इस मामले को लेकर गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि हर्षदीप दोस्तों के साथ खाना खाने होटल गया था। 

होटल में एक युवक नशे में था और पास में बैठी फेमिली की महिला को परेशान कर रहा था। विरोध करने पर उसने चाकू से हमला करने की कोशिश की।

इस पर वहां मौजूद हर्षदीप ने साथियों के साथ उसे पकड़ और पुलिस को बुलाया। 

मंत्री खाचरियावास का कहना है कि, होटल वाले उनकी सुरक्षा के बजाए आरोपी का साथ दे रहे हैं। 

उन्हें जब पता चला कि हर्षदीप मेरा भतीजा है तो कुछ लोगों ने होटल वाले से मिलकर वीडियों में कांटछांट कर उसे वायरल कर दिया। इस मामले को राजनीतिक रूप दिया जा रहा है। 

इस मामले को लेकर एक और वीडियो सामने आया है जिसमें अंकित शर्मा नाम का एक युवक खुद को सिरसी रोड निवासी बता रहा है। 

उसका कहना है कि बुधवार को होटल में पत्नी और दोस्त के साथ खाना खाने गया था। वहां बैठे एक व्यक्ति ने बिना कारण उस पर हमला कर दिया और अश्लील हरकत की। 

होटल स्टाफ ने उसे इस हरकत पर बिल्कुल भी नहीं रोका। ऐसे में हर्षदीप का इस लड़ाई से कोई लेना देना नहीं था। वह तो अलग टेबल पर बैठा था लेकिन उसने बीच-बचाव करते हुए हमारी मदद की।

होटल मालिक ने हर्षदीप पर लगाया तोड़फोड़ का आरोप

वहीं दूसरी ओर, इस झगड़े को लेकर होटल मालिक अभिमन्यु सिंह ने का कहना है कि हर्षदीप सिंह खाचरियावास कुछ दोस्तों के साथ होटल में आया। 

इस दौरान हर्षदीप और उसके साथियों की होटल के एक गेस्ट के साथ कहासुनी हो गई। गेस्ट अपने रूम में चला गया, लेकिन हर्षदीप ने होटल स्टाफ से गेस्ट का रूम नम्बर मांगा तो होटल स्टाफ ने गेस्ट की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इसकी जानकारी नहीं दी। 

इससे गुस्सा होकर हर्षदीप ने होटल में तोड़फोड़ कर दी। ऐसे में होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी।

होटल कारोबारियों में नाराजगी, आरोपी को मिले सजा

वैशाली नगर के होटल में हुई तोड़फोड़, मारपीट को लेकर अभिमन्यु सिंह ने होटल एसोसिएशन से मदद मांगी है। 

इस मामले को लेकर पूरे होटल कारोबारियों में गुस्सा व्याप्त है। उनका कहना है कि इस संबंध में कार्रवाई कर पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी को सजा दिलवानी चाहिए।