पेशाब कांड के बाद अब नया कांड: MP में फिर शर्मनाक काम, युवक से चटवाए पैरों के तलवे, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक के साथ कार में मार पिटाई की जा रही है और उससे पैरों के तलवे चटवाए जा रहे हैं।  इस वीडियो को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने भी ट्वीट करते हुए निशाना साधा है। 

भोपाल | पूरे देश में भाजपा की किरकिरी कराने वाला मध्य प्रदेश का पेशाब कांड अभी थमा भी नहीं है कि एक बार फिर से एमपी में कुछ इसी तरह का नया मामला सामने आ गया है। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक के साथ कार में मार पिटाई की जा रही है और उससे पैरों के तलवे चटवाए जा रहे हैं। 

इस वीडियो को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने भी ट्वीट करते हुए निशाना साधा है। 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी मामले को किसी भी तरह से शांत करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

सीएम शिवराज ने इस मामले में पीड़ित व्यक्ति को अपने आवास पर बुलाकर उसके पैर धोए हैं, उसके साथ बैठकर नाश्ता किया और उसे माला पहनाकर शॉल भेंट कर उसका सम्मान किया है, कि अब फिर एक नई मुसीबत उनके सामने खड़ी हो गई है। 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मांगा इस्तीफा

अरुण यादव ने ट्वीट हुए लिखा है कि सीधी, शिवपुरी के बाद अब डबरा ग्वालियर का वीडियो सामने आया है। 

उन्होंने भाजपा की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि मध्यप्रदेश में गुंडागर्दी जारी है, दलित आदिवासियों के अत्याचार के बाद अब अल्पसंख्यक को कार में किडनैपिंग कर भद्दी गालियां दी, चप्पलों से पीटा और तलवे चटवाए।

मामला गृहमंत्री के गृह क्षेत्र डबरा का है, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। नरोत्तम मिश्रा को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

सीधी, शिवपुरी में सामने आए पेशाब कांड के बाद अब नया वीडियो सामने आने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। 

पुलिस वायरल वीडियो को लेकर एक्शन मोड पर आ गई है और जांच शुरु कर दी है। इस संबंध में पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का दावा किया है। 

अपहरण कर ले गए, फिर की मारपीट 

वायरल हुए वीडियो युवक के साथ हुए दुव्यवहार को लेकर  बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक का कुछ दिन पहले डबरा में गोलू गुर्जर के भाई से झगड़ा हुआ था।

जिसके बाद आरोपियों ने ग्वालियर में कलेक्ट्रेट के पास पीड़ित का अपहरण कर लिया और उसे बेलेरो में ले गए।

आरोपी युवक के साथ मारपीट करते हुए उससे अपने तलवे भी चटवाए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो एमपी सरकार के लिए परेशानी बनता लग रहा है।