गुजरात में तूफान के बाद बवाल: जूनागढ़ में दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर पुलिस चौकी पर हमला, पथरबाजी और आगजनी में कई पुलिसकर्मी घायल

जूनागढ़ में दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर पुलिस चौकी पर हमला, पथरबाजी और आगजनी में कई पुलिसकर्मी घायल
Ad

Highlights

नगर निगम की टीम ध्वस्तीकरण का नोटिस लगाने पहुंची थी। ऐसे में इस मामले को लेकर लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि वे बेकाबू हो गए और आगजनी और पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। 

जूनागढ़ ।  गुजरात में जहां एक और चक्रवाती तूफान ’बिपरजॉय’ ने कोहराम मचाया है, वहीं दूसरी ओर बीती रात अवैध तरीके से बनाई गई दरगाह को हटाने को लेकर जबरदस्त बवाल हो गया है।

दरअसल, जूनागढ़ के उपरकोट एक्सटेंशन में एक दरगाह को लेकर अवैध निर्माण का नोटिस दिया था, जो मजेवाड़ी दरवाजे के ठीक सामने स्थित है। 

इस नोटिस को लेकर इलाके के लोगों में भारी रोष था और लोग इसका विरोध कर रहे थे। 

इसी बीच शुक्रवार की शाम को नगर निगम की टीम ध्वस्तीकरण का नोटिस लगाने पहुंची थी। ऐसे में इस मामले को लेकर लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि वे बेकाबू हो गए और आगजनी और पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया। 

उग्र भीड़ ने जमकर पथराव करते हुए स्थानीय पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। 

गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।  

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

इलाके में उग्र हुई भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करते हुए लार्ठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। 

जूनागढ़ में हुई इस घटना से इलाके में स्थिति बेहद नाजुक हो गई। 

हमले में डिप्टी एसपी, महिला पीएसआई और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

इस बवाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की उग्र भीड़ पत्थरबाजी करते दिख रही है। 

Must Read: यमुना उफान पर, दिल्ली में मंडराया बाढ़ का खतरा, राजस्थान में नहीं रूक रही बारिश

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :