हाथ की नस काटी: जानी-मानी रेसलर ने किया सुसाइड का प्रयास

गुलिया ने हिसार के 16-17 सेक्टर में स्थित अपने घर पर हाथ की नस काट कर सुसाइड की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ये खौफनाक कदम उनके और उनके पति अंकित गुलिया के खिलाफ लगाए गए ठगी के आरोप से परेशान होकर उठाया है।

Rounak Gulia

हिसार | देश में लंबे समय तक चला पहलवानों का आंदोलन भले ही शांत हो और पहलवान भी चुपी साधे हुए दिख रहे हो, लेकिन इसी बीच अंतरराष्ट्रीय रेसलर रौनक गुलिया को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आई है। 

हरियाणा के हिसार में रह रही रेसलर रौनक गुलिया ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। 

गुलिया ने हिसार के 16-17 सेक्टर में स्थित अपने घर पर हाथ की नस काट कर सुसाइड की कोशिश की है।

बताया जा रहा है कि उन्होंने ये खौफनाक कदम उनके और उनके पति अंकित गुलिया के खिलाफ लगाए गए ठगी के आरोप से परेशान होकर उठाया है।

उनका कहना है कि दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा ने उनके और अंकित गुलिया के खिलाफ ठगी करने का आरोप लगाया था।

सुसाइड की कोशिश से पहले वीडियो शेयर

जानकारी में सामने आया है कि रेसलर रौनक ने सुसाइड की कोशिश से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर
किया। इसमें उन्होंने खुद को बेकसूर बताया है। 

कोच ने देखा तो मौके पर पहुंचे और ले गए अस्पताल

रेसलर रौनक गुलिया के इस खौफनाक प्रयास को जब उनके कोच ने इंस्टाग्राम पर देखा तो वे हैरान हो गए। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और रौनक को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

इस घटना को लेकर हिसार पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। पुलिस ने रौनक गुलिया का बयान दर्ज किए हैं।

रेसलर रोनक का कहना है कि पिछले तीन महीने से दीपक मुझे रात को फोन कर टॉर्चर कर रहा था। 

उसने मुझे कभी पुलिस से तो कभी गुंडों से धमकी दिलवाई कि तेरा करियर खत्म कर दूंगा। 

इसका असर मेरे गेम पर भी बहुत ज्यादा हुआ पिछले दिनों वर्ल्ड रेसलिंग की ट्रायल में मेरी कुश्ती बहुत अच्छी रही लेकिन इसी परेशानी की वजह से मैं मानसिक रूप से ध्यान नहीं लगा पाई। जिसके चलते आहत होकर मैंने यह कदम उठाया है। 

ठगी का आरोप सही तो गिरफ्तार करें

अपने पति अंकित से अनबन के चलते हिसार में रहने वाली रेसलर रौनक ने बताया कि उसके लिए कहा जा रहा है कि उसने 51 लाख रुपए ठग लिए, जबकि उस तारीख को मैं इंडिया से बाहर थी। अगर मेरे खिलाफ कोई भी प्रूफ है तो मुझे गिरफ्तार किया जाए।