शुभमन गिल को लेकर आई बड़ी खबर: पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे या नहीं 

पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे या नहीं 
Shubman Gill
Ad

Highlights

डेंगू से जूझ रहे शुभमन गिल का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है और उन्हें नेट पर प्रेक्टिस करते भी देखा गया है। भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले शुभमन गिल का नेट प्रेक्टिस पर उतरना एक अच्छा संकेत माना जा रहा है। 

नई दिल्ली | World Cup 2023: देश के पांच राज्यों में चल रहे सियासी बाणों के बीच वर्ल्ड कप 2023 के चौके-छक्के भी जारी है। 

जहां राजनीति ने देश का माहौल गरमा रखा है वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का पारा भी उबाल मार रहा है। 

इसी बीच भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। 

डेंगू से जूझ रहे शुभमन गिल का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है और उन्हें नेट पर प्रेक्टिस करते भी देखा गया है। भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले शुभमन गिल का नेट प्रेक्टिस पर उतरना एक अच्छा संकेत माना जा रहा है। 

वर्ल्ड कप से पहले गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे और भारतीय टीम के दो शुरूआती मैचों से उन्हें बाहर होना पड़ा था। 

उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था दो दिन एडमिट रहने के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी। 

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए थे

बीमारी के चलते गिल पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए थे।

उनकी जगह पर ईशान किशन को टीम में मौका दिया था और ईशान ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी। 

खबरों के अनुसार, शुभमन गिल अब एक बार फिर से मैदान में ओपनिंग करते दिखाई देने वाले है।

अब भारत का मैच पाकिस्तान के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल मैदान पर उतरेंगे। 

क्योंकि उनके आज नेट में उतरने से अब उनके पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावना प्रबल हो गई है। 

आपको बता दें कि गिल पिछले एक साल से शानदार फार्म में है और उन्होंने इस साल 5 शतक भी ठोके हैं। 

एशिया कप में पाकिस्तान के छुड़ाए थे छक्के

गौरतलब है कि शुभमन गिल ने एशिया कप में खुलते हुए पाकिस्तान के छक्के छुड़ाए थे। 

पाक के साथ मैच में शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर एक शानदार शुरुआत की थी और पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई थी। 

ऐसे में गिल की वापसी पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है और पाकिस्तानी गेंदबाजों फिर से ठोक सकते हैं। 

Must Read: GT vs CSK, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :