भारत की बेटियों ने रचा इतिहास: एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट में पहली बार दिलाया गोल्ड

एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट टीम पहली बार खेलने उतरी है और टीम ने पहली बार में ही देश को स्वर्ण पदक जीता दिया। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 19 रन से मात दे दी है। 

नई दिल्ली | भारत की बेटियों ने चीन में इतिहास रच दिया है। चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीत लिया है। 

एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट टीम पहली बार खेलने उतरी है और टीम ने पहली बार में ही देश को स्वर्ण पदक जीता दिया। 

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 19 रन से मात दे दी है। 

वहीं, बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। 

पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था सिल्वर मेडल

आपको बताना चाहेंगे कि इससेप पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पिछले साल ही कॉमनवेल्थ गेम्स में देश की झोली में सिल्वर मेडल डाला था। 

ऐसे में अब भारतीय महिला टीम एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली पहली टीम भी बन गई है।

ऐसा मारा श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 

सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

स्मृति मंधाना के 46 रन और जेमिमा रोड्रिग्ज के 42 रन की बदौलत भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 116 रन बनाए। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मंधाना और रोड्रिगेज ने शानदार शुरुआत दिलाई। 16 पर शेफाली का विकेट गंवाने के बाद मंधाना ने रोड्रिगेज के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। शुरुआती 6 ओवर में टीम इंडिया ने एक विकेट पर 35 रन बनाए।

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े और स्कोर 89 रन तक पहुंचाया। मंधाना 45 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुईं। 4 चौके और एक छक्का लगाया।

जेमिमाह रोड्रिग्ज ने 5 चौके की मदद से 40 गेंदों पर 42 रन बनाए।

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी और 19 रन से हार गई। 

भारत की ओर से तेज गेंदबाज तितास साधु ने 3 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आउट किया।