बाबर आजम पर गाज: पाकिस्तान टीम में बड़ा फेरबदल, बदल गए कप्तान, इनकों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पाकिस्तान टीम में बड़ा फेरबदल, बदल गए कप्तान, इनकों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Ad

Highlights

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर को कप्तानी से हटा दिया है। हालांकि, अभी वनडे फॉर्मेट के नए कप्तान की नियुक्ति नहीं की गई है। 

नई दिल्ली | पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के हाथों क्या पिटी कि उसका तो पूरा ग्राफ ही चेंज हो गया। 

जी हां, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए बाबर आजम से कप्तानी छीन ली है। 

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर को कप्तानी से हटा दिया है। हालांकि, अभी वनडे फॉर्मेट के नए कप्तान की नियुक्ति नहीं की गई है। 

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट में भी कप्तान बदलते हुए शान मसूद और टी20 फार्मेट में शाहीन अफरीदी को कप्तान बना दिया है। 

इसी के साथ पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को पुरुष पाकिस्तान क्रिकेट का डायरेक्टर बना दिया गया है। 

खेल जगत में चल रही खबरों की माने तो शाहीन अफरीदी को ही वनडे फॉर्मेट का भी कप्तान बनाया जा सकता है। 

लेकिन अभी ये कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि अभी तक इसके बारे में कोई भी ऑफिशयली अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद से बाबर आजम ने खुद ही तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का अनाउंसमेंट कर दिया।

9 में से मात्र 4 मैच ही जीत पाई पाक टीम

आपको बता दें कि बाबर आजम की अगुवाई में पाक टीम ने 9 मैचों में से केवल 4 लीग मैच ही जीते और सेमीफाइनल तक में क्वालिफाई नहीं कर सकी। 

कप्तान बनने के बाद शाहीन शाह अफरीदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर खुद को बड़ा भाग्यशाली बताया है।

वहीं, पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया निदेशक बनने के बाद कहा कि, मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का निदेशक बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 

मैं अपने काम को लेकर उत्साहित हूं, मुझ पर भरोसा करने और मुझे चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का आभार व्यक्त करता हूं। मैं टीम की सफलता में योगदान देने के लिए कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

19 नवंबर को खेला जाएगा वर्ल्ड कप फाइनल

वहीं दूसरी ओर, वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Must Read: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया पर भारी जुर्माना

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :