क्रिकेट : किस खिलाड़ी के नाम है सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' पुरस्कार

क्रिकेट जगत के 5 सितारे जिनके नाम है सर्वाधिक प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज अवार्ड का रिकॉर्ड

वे खिलाड़ी जिनके नाम है सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' पुरस्कार

जयपुर | खेल जगत में कई रिकॉर्ड ऐसे होते है जिन्हे बनाना या तोडना सभी खिलाडी चाहते है लेकिन कुछ ही खिलाडी ऐसे होते है जो यह कर पाने में सफल होते है। ऐसे ही एक रिकॉर्ड है क्रिकेट में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज का अवार्ड।

क्रिकेट इतिहास में अब तक कई महान क्रिकेटर हुए है इनमे से किसी के नाम सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड है तो किसी के नाम सर्वाधिक विकेट लेने का तो किसी का कैच लेने, सिक्स जड़ने या चौके मारने का। लेकिन क्या आपको पता है की सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज जीतने का रिकॉर्ड किसके नाम है ?

चलिए हम आपको बताते है की कौन है इस लिस्ट में टॉप 5 खिलाडी

5. डेविड वार्नर | ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले बाए हाथ के इस बल्लेबाज की बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है। डेविड वार्नर जब भी मैदान पर खेलने उतरते है तो गेंदबाजों की आँखों में खौफ साफ़ नजर आता है। 2009 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार कदम रखने वाले वार्नर ने अब तक खेले गए क्रिकेट के तीनो प्रारूपों को मिलाकर कुल 383 मैचों में 13 बार यह अवार्ड अपने नाम किया है वनडे में डेविड वार्नर 3 बार जबकि टेस्ट और टी 20 में 5 - 5 यह खिताब जीत चुके है।

4. दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाडी जैक्स कैलिस। अपनी बैटिंग के साथ साथ बॉलिंग से भी कई बार साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने वाले इस आलराउंडर ने 1995 से लेकर 2014 तक 519 मैच खेले। जैक्स कैलिस ने टेस्ट, वनडे में क्रमशः 9,6 जबकि टी 20 में कैलिस कभी भी प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज का अवार्ड नहीं जीत पायें।

3. बांग्लादेश से आने वाला लेफ्ट हैंड से बैटिंग करने के साथ ही लेफ्ट आर्म से गेंदबाजी करने वाले दुनिया के बेहतरीन आलराउंडर में से एक खिलाडी साकिब अल हसन। साकिब ने 2006 से 2024 तक अपने इंटरनैशनल क्रिकेटिंग कॅरियर में 445 मैचों में टेस्ट और टी 20 में 5 - 5 जबकि एकदिवसीय मैचों में सात बार सहित कुल 17 बार यह खिताब अपने नाम किया है।

2. वह खिलाडी है जिसे शायद ही क्रिकेट की समझ रखने वाला व्यक्ति न जानता हो उस खिलाड़ी को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है , नाम है सचिन तेंदुलकर। 24 साल के लम्बे क्रिकेटिंग कॅरियर में वैसे तो कई कीर्तिमान बनाये है और तोड़े भी है लेकिन 664 अंतर्राष्ट्रीय मैचों का अनुभव रखने वाले सचिन तेंदुलकर "प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज" जितने के मामले में भी कीर्तिमान बना गए सचिन ने टेस्ट मैचों में 5 बार जबकि वनडे मैचों में कुल 15 बार इस अवार्ड को अपने नाम करने में सफलता पाई है। टी 20 मैच की बात करें तो सचिन ने बेहद कम टी 20 खेले है जिसके कारण वो इस प्रारूप में को अवार्ड नहीं जीत पाए है।

1. सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज अवॉर्ड में मामले में क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने बाजी मारी है। कोहली ने 2008 से 2004 तक अपने कॅरियर में कई दिग्गजों को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। विराट वैसे तो क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बना चुके है परन्तु इस कीर्तिमान को वो अभी और बड़ा कर सकते है क्योकि कोहली अभी भी कई और साल क्रिकेट खेलेंगे। कोहली ने 533 मैच खेलते हुए 21 बार प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज का ख़िताब जीता है। कोहली ने टेस्ट ,वनडे और टी 20 में क्रमशः 3 ,11 और सात बार यह ख़िताब अपने नाम किया है।