World Cup 2023: भारतीय टीम को मैच से पहले लग सकता है झटका, दिग्गज प्लेयर को हुआ डेंगू, हो सकते हैं बाहर

भारतीय टीम को मैच से पहले लग सकता है झटका, दिग्गज प्लेयर को हुआ डेंगू, हो सकते हैं बाहर
Bhartiya Team
Ad

Highlights

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर शुभमन गिल की तबीयत बिगड़ गई है। जिसके चलते उनके मैच से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है। 

नई दिल्ली | वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है, लेकिन टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंताजनक खबर सामने आई है। 

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर शुभमन गिल की तबीयत बिगड़ गई है। जिसके चलते उनके मैच से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है। 

गिल को हुआ डेंगू

हाल ही के दिनों में हुई सीरीजों में रनों की बौछार करने वाले दिग्गज ओपनर शुभमन गिल को तेज बुखार है। उनका डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया है। 

ऐसे में उनके टेस्ट किए जा रहे हैं। शुक्रवार को भी उनके टेस्ट होंगे। ऐसे में वह शुरूआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे।

नेट सेशन में भी नहीं हुए शामिल

मीडिया रिपोर्ट की माने तो चेन्नई पहुंचने के बाद गिल गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम के नेट सेशन में भी शामिल नहीं हुए। 

भारत के लिए ओपनिंग की मुश्किल

शानदार ओपनर के बीमार होने से भारत के सामने ओपनिंग की मुश्किल पैदा हो गई है। 

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच रविवार यानी 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी। 

ऐसे में अगर गिल इस मैच में नहीं खेलते हैं तो ईशान किशन को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में उतारा जा सकता है।

हालांकि अभी तक देखा जाए तो ईशान किशन बतौर ओपनर ज्यादा अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए हैं।

गिल लगा चुके हैं इस साल 5 शतक

गौरतलब है कि शुभमन गिल ने पिछले मैचों में लगभग सभी में शानदार ओपनिंग की है। इस साल तो उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है। 

गिल 2023 में वनडे में भारत के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने इस साल 20 वनडे मैचों में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1230 रन बनाए हैं। जिसमें उनके कुल 6 वनडे शतकों में से 5 शतक तो इसी साल में हैं।

8 अक्टूबर को चेन्नई में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान टीम भारत से भिड़ेगी।

इसके बाद लोगों का खास इंतजार खत्म होगा 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।

Must Read: गायकवाड़ और जायसवाल की खुली किस्मत, इस दिग्गज का कट गया पत्ता, अब ये होंगे टीम के उपकप्तान

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :