मुश्किल बढ़ी: टीम इंडिया का ये दिग्गज वर्ल्ड कप से बाहर! अब इनको मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी 

माना जा रहा था कि, राहुल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक वापसी कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा! वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल के फिट होने को लेकर शंका पैदा हो गई है।  ऐसे में सेलेक्टर्स को टीम के लिए दूसरे खिलाड़ी का चुनाव करना होगा। 

Indian Cricket Team

नई दिल्ली | वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। 

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हैं। जिसके चलते उनका वर्ल्ड कप में खेलना संदिग्ध हो गया है।

इस सूची में अब केएल राहुल (KL Rahul) का नाम भी जुड़ चुका है।

अभी तक माना जा रहा था कि, राहुल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक वापसी कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा! 

वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल के फिट होने को लेकर शंका पैदा हो गई है। 

ऐसे में सेलेक्टर्स को टीम के लिए दूसरे खिलाड़ी का चुनाव करना होगा। 

आपको बता दें कि आईपीएल-16 के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में सर्जरी करवानी पड़ी थी।

तो फिर किसको मिलेगी जगह ?

केएल राहुल टीम इंडिया के डबल इंजन हैं यानि वे बैटिंग तो करते ही है साथ ही कीपिंग भी करते है। म इंडिया के एक और ऐसे ही दिग्गज ऋषभ पंत पहले ही एक्सीडेंट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हैं। 

अब सेलेक्टर्स को ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो बैटिंग भी करे और कीपिंग भी।

ऐसे में अब सलेक्टर्स की नजर सीनियर विकेट कीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पर अटकी हुई है। 

माना जा रहा है कि कार्तिक को वर्ल्ड कप के लिए टीम में मौका दिया जा सकता है। वैसे भी कार्तिक विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

कब से शुरू हो रहे हैं वर्ल्ड कप मैच ?

वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। 

टूर्नामेंट के शेड्यूल के मुताबिक, पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।

टीम इंडिया अपने इस महा अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। 

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।