KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने हार का इल्जाम बल्लेबाजों पर लगाया

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने हार का इल्जाम बल्लेबाजों पर लगाया
आईपीएल 2024 के 47वें मैच को कोलकाता के ईडन गार्डन
Ad

Highlights

  • दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा।
  • कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाए।

दिल्ली | आईपीएल 2024 के 47वें मैच को कोलकाता के ईडन गार्डन में सोमवार रात दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। लगातार दो मुकाबले जीतकर कोलकाता पहुंची दिल्‍ली को जीत की हैट्रिक की उम्‍मीद थी ऋषभ पंत ने यहा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना। जबकि अमूमन ईडन गार्डन में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, लेकिन DC के कप्‍तान शायद कुछ अलग सोच रहे थे।  KKR ने एकतरफा अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स (DC ) को 7 विकेट से पीटा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और टीम जैसे-तैसे 150 (ran)  का आंकड़ा पार कर पाई। दिल्ली से मिले 154 रन के लक्ष्य को कोलकाता(kolkata) के बल्लेबाजों ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

हार के बाद भी बोले- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना अच्छा ऑप्‍शन था

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा। इस हार के बाद भी ऋषभ पंत पहले बल्लेबाजी करने के अपने निर्णय का बचाव करते दिखे। केकेआर के हाथों मिली करारी हार के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना अच्छा ऑप्‍शन था, बतौर एक बल्‍लेबाजी यूनिट हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।  

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पृथ्वी शॉ सिर्फ 13 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने। इसके बाद जैक फ्रेजर मेकगर्क को मिचेल स्टार्क ने 12 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। चीजों के हिसाब से 150 का स्कोर काफी कम था, लेकिन हम गलतियों से सीखते हैं, हर दिन हमारा नहीं होता है। 

पहले ही कर लिया इम्पैक्ट प्लेयर का इस्‍तेमाल 

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। वह भी तब जब दिल्ली ने बल्लेबाजी के दौरान ही अपने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्‍तेमाल कर लिया, जिसने सिर्फ एक रन बनाया। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव नाबाद 35 रन की पारी खेली। इसके जवाब में केकेआर ने 154 रन के लक्ष्य को 21 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। फिलिप सॉल्ट ने 33 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली।

साई होप भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक पोरेल और खुद कप्तान ऋषभ पंत भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। पंत ने शुरुआत तो अच्छी की, पर वह 27 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। अक्षर पटेल 17 रन बनाकर आउट हुए, तो ट्रिस्टन स्टब्स सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने।

कुलदीप ने खेली धांसू पारी

कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाए। कुलदीप ने 26 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 35 रन की पारी खेली। कुलदीप ने आईपीएल में 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला है। 9वें नंबर या इससे नीचे की पोजीशन पर खेलते हुए आईपीएल में कुलदीप के नाम अब दूसरा सर्वाधिक स्कोर दर्ज हो गया है। कुलदीप ने क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड चकनाचूर किया।

Must Read: सांवलिया सेठ के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस की ट्रेलर से भिड़ंत, 4 की मौत, 18 घायल

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :